सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को आग लगाई:भाई संग अलीगढ़ से लखनऊ आया, बोला- सपा नेता का भाई मकान हड़पना चाहता है

सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को आग लगाई:भाई संग अलीगढ़ से लखनऊ आया, बोला- सपा नेता का भाई मकान हड़पना चाहता है
Share Now

लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। वह जेब में पेट्रोल भरी बोतल लेकर आया था। सपा ऑफिस के बाहर ही उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवक के आग लगाते ही वहां भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोग दौड़ते हुए आए और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग इतनी तेज थी कि बुझ नहीं पा रही थी। जैसे-तैसे कंबल डालकर आग बुझाई गई। तब तक युवक करीब 80% तक झुलस गया था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल युवक को ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर है। घटना सपा ऑफिस के बाहर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई। वहीं, अखिलेश यादव ने भी घटना को लेकर यूपी सरकार को घेरा है। वहीं, सिविल अस्पताल के CMS डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा- युवक 80% जला है। उसकी स्थिति नाजुक है। लगभग पूरा शरीर जल गया है। सीने और चेहरे का कुछ हिस्सा ही बचा है। प्रारंभिक उपचार किया गया है। जरूरत पड़ने पर KGMU रेफर किया जाएगा। देखिए 2 तस्वीरें… युवक बोला- सपा नेता के भाई मकान हड़पना चाहते हैं
युवक की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले योगेंद्र उर्फ बॉबी (48) के रूप में हुई है। बुधवार को योगेंद्र अपने भाई गुड्‌डू और गांव की ही अपनी परिचित महिला सबा परवीन के साथ लखनऊ आया था। सिविल अस्पताल में योगेंद्र ने दैनिक भास्कर से कहा- मेरे 6 लाख रुपए 3 भाइयों दानिश, वसीम और नदीम ने हजम लिए हैं। आज तक दरोगा और इंस्पेक्टर ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की। मेरी बहन से बदतमीजी में भी एफआईआर नहीं दर्ज की। उसमें भी ढाई लाख रुपए लेकर रफा-दफा कर दिया। मैंने 6 लाख की कमेटी डाली थी। जब योगेंद्र से पूछा गया कि सपा कार्यालय के बाहर आग क्यों लगाई? इस पर उसने कहा- मैंने सपा कार्यालय के सामने इसलिए आग लगाई है, क्योंकि सपा विधायक शमीम अहमद के भाई ठेकेदार हैं। मेरा घर हड़पना चाहते हैं। लखनऊ ट्रेन से परसों आया था। भूखे पेट हूं। सपा कार्यालय आने से पहले योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक के यहां शिकायत दी है। बार-बार शिकायत देता हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।परसों डीआईजी साहब के यहां भी गया था। अब जानिए युवक ने लेटर जो कुछ लिखा योगेंद्र ने सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को संबोधित पत्र भी लिखा है। इसमें उसने लिखा- मेरे मोहल्ले के रहने वाले शमीम अहमद के बेटे दानू उर्फ दानिश, वसीम, और मास्टर (जो सट्टेबाजी करता है) अक्सर मुझसे जबरन पैसे मांगते हैं। साथ ही दबंगई दिखाते हैं। कई बार वे मुझसे रुपए छीन चुके हैं। 24 मई, 2020 की रात 10.30 बजे दानू, वसीम, नदीम और मास्टर जबरन मेरे घर में घुस आए। गालियां देने लगे और मुझसे 6 लाख रुपए मांगे। जब मैंने पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने मुझे लाठी-डंडों से मारा और तमंचा दिखाकर धमकाया। शोर सुनकर मेरी बहन शमा, शहजाद और मलमान मुझे बचाने आए, तो उन्हें भी मारा-पीटा। दानू और वसीम ने शमा के साथ अश्लील हरकत कर बेइज्जत किया और जान से मारने की धमकी दी। वे लोग बार-बार कहते हैं कि तू हिंदू है, तुझे यहां नहीं रहने देंगे। मौका मिला तो जान से मार देंगे। पुलिस और प्रशासन पर हमारा पैसा चलता है, तुझे झूठे मुकदमों में फंसा देंगे। इन लोगों का मकसद मुझे भगाना और जबरन मकान पर कब्जा करना है। मैंने पहले भी इनकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं 2020 से लगातार मुख्यमंत्री दरबार और अन्य अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देता आ रहा हूं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस भी मेरी मदद करने की बजाय 2 लाख रुपए रिश्वत मांग रही है। 17 अगस्त, 2025 को जब मैंने फिर से अपने 6 लाख रुपए मांगे और पुलिस को बुलाया, तब भी इन दबंगों ने डंडे-लाठी और पिस्टल दिखाकर धमकाया। कहा कि चाहे जिलाधिकारी या मुख्यमंत्री के पास चले जाओ, तुम्हारी कहीं सुनवाई नहीं होगी। डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अलीगढ़ से आए युवक योगेश ने पैसे के लेनदेन को लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है तहरीर कॉपी में उन्होंने पैसे का लेनदेन का जिक्र किया है तहरीर में छेड़छाड़ के मामले का जिक्र नहीं है अखिलेश बोले- सरकार घायल युवक का बेहतर इलाज कराए
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर एक युवा ने आत्मदाह के द्वारा सरकार को जगाने के लिए जो कोशिश की है, वो बेहद दर्दनाक है। भाजपा सरकार घायल युवक को अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित करे और युवक को न्याय दे। नाइंसाफी, नाउम्मीदगी और निराशा भाजपा सरकार की पहचान बन गई है। अब पढ़िए अलीगढ़ में युवक के घर से रिपोर्ट योगेंद्र अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित टीन वाली मस्जिद का रहने वाला है। इस घटना के बाद दैनिक भास्कर उसके गांव पहुंचा। योगेंद्र का घर ऊपरकोट कोतवाली नगर से करीब 2 किलोमीटर दूर है। 70 गज का मकान है, जो अंदर से पूरा कच्चा है। टीन शेड पड़ा है। यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और आसपास फैक्ट्रियां हैं। अब पढ़िए योगेंद्र की मां और बहन की बात योगेंद्र की बहन शमा ने बताया- मैं 2 साल से एडीए कॉलोनी में शमीम भाई के यहां काम करती हूं। वहां लोहे के बक्कल बनाने का काम होता है। वहीं पर काम करते समय कटईहा मेरी मशीन खराब कर देता था। इसकी मैंने मिस्त्री फहीम से शिकायत करने की बात कही थी। इसी बात को लेकर मेरी कटईहा से लड़ाई हो गई थी। उसने मुझसे कहा था कि तुझे काट दूंगा, चीर-फाड़ दूंगा। उसने मेरे हाथ मार दिया था और कहा था कि तुझे बोलने की तमीज है। ठेकेदार मेरा पक्ष लेता है। 6 लाख का मेरा नहीं, मेरे भाइयों का झगड़ा था। वह हमारे साथ हुई लड़ाई को लेकर ही लखनऊ गया था। वहीं, मां नूरबानो ने कहा- मेरे दोनों बेटे गुडडू और योगेंद्र लखनऊ शिकायत करने गए थे। पूरा मामला मेरी बेटी शमा का है। मेरी बेटी के साथ बदतमीजी की गई है। मैं शिकायत लेकर दिल्ली गेट थाने गई थी, लेकिन इंस्पेक्टर ने मुझे भगा दिया। मुझसे कहा कि शमीम ठेकेदार का कुछ नहीं कर पाओगी। मुझे इंसाफ नहीं मिला। जब कहीं से सुनवाई नहीं हुई, तो फिर दोनों बेटे लखनऊ गए थे। मुझे यह नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ है? नूरबानो ने कहा कि योगेंद्र को मैंने बचपन में गोद लिया था। जब वह बहुत छोटा था। तभी से वह मेरे पास रहता है। वह मेरी सहेली का बेटा है। उसके पापा कहीं होंगे, मुझे नहीं मालूम। वह अब मेरे पास ही रहता है। कहीं नहीं जाता है। —————————– यह खबर भी पढ़ें शाह ने सपा सांसद को बर्थडे विश किया, उनका इंटरव्यू, बोले- जब रेड पड़ी थी, तभी मैं उनकी वाशिंग मशीन में धुल जाता ‘जब मेरे यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा था, तभी भाजपा में चला जाता और वाशिंग मशीन में धुल गया होता। जिसे आज भी झेल रहा हूं। मैं समाजवादी था, हूं और रहूंगा।’ दैनिक भास्कर के भाजपा में शामिल होने की संभावना पर किए गए सवाल पर यह बात सपा के राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता और घोसी से सांसद राजीव राय ने कही। यहां पढ़ें पूरी खबर


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *