सदर अस्पताल की अव्यवस्था देख भड़कीं विधायक श्रेयसी सिंह:फिजियोथैरेपी रूम में लटका ताला, विधायक बोलीं- ऐसी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लपरवाही के लिए फटकारा

सदर अस्पताल की अव्यवस्था देख भड़कीं विधायक श्रेयसी सिंह:फिजियोथैरेपी रूम में लटका ताला, विधायक बोलीं- ऐसी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लपरवाही के लिए फटकारा
Share Now

जमुई के सदर अस्पताल में शुक्रवार को​ ​​​​​​औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था को देख विधायक श्रेयसी सिंह भड़क गईं। इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान फिजियोथैरेपी कक्ष को बंद पाया। इस पर उन्होंने सिविल सर्जन को फटकार लगाई और SDO को तुरंत अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि, दो दिन पहले के निरीक्षण में अस्पताल प्रशासन ने फिजियोथैरेपी कक्ष को व्यवस्थित दिखाया था, लेकिन अचानक पहुंचने पर वह बंद मिला। चिकित्सक- कर्मचारी समय ये आंए उन्होंने सिविल सर्जन से फोन लेकर फिजियोथैरेपी डॉक्टर को लापरवाही के लिए फटकार लगाई और कहा कि, ऐसी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने चिकित्सकों और कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे तक ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय 11:10 बजे तक फिजियोथैरेपी डॉक्टर अनुपस्थित थे। समय से न आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी श्रेयसी सिंह ने चेतावनी दी कि, यदि समय पर उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर रिपोर्ट नहीं मिली तो मीडिया के माध्यम से जमीनी हकीकत उजागर की जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन को अनुपस्थित डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मरीजों और उनके परिजनों से जाना हाल विधायक की इस सख्ती से अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सकते में आ गए।विधायक श्रेयसी सिंह ने स्पष्ट किया कि, जनता की सुविधा के लिए अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लापरवाही जारी रही तो दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *