नालंदा में गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जहानाबाद एकंगरसराय बाईपास इलाके का है। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव के रहने वाले नागेश्वर प्रसाद के बेटे मनीष कुमार (20) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि बाइक से मनीष अपने बहन के यहां हिलसा जा रहा था। तभी एकंगरसराय जहानाबाद मुख्य रास्ते में बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में वह आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज और फिर पटना रेफर कर दिया गया, पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अज्ञात गाड़ी की पहचान में पुलिस जुटी मनीष अपनी बहन के घर भांजे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जहानाबाद से हिलसा जा रहा था। तभी रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गया। एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात गाड़ी की पहचान में पुलिस जुट गई है।
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत:नालंदा में बहन के घर जाने के समय हादसा, भांजे की बर्थ-डे पार्टी थी
