लखीमपुर खीरी में बाइक 70 Km की स्पीड में सड़क पर फिसल गई। करीब 10 मीटर घिसटती हुई गई। बाइक की टंकी फट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बाइक सवार दोनों युवक आग में जिंदा जल गए। हादसे में एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल रहे हुए युवक पर पानी डालकर आग बुझाई। दूसरे युवक को अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कोन का है। अब पूरी घटना सिलसिलेवार पढ़िए सलेमपुर कोन के रहने वाले शांतनु वर्मा (32) और राहुल (31) दोनों दोस्त हैं। शांतनु के चाचा अमर सिंह ने बताया कि शनिवार रात खाना खाने के बाद करीब साढ़े 12 बजे भतीजा बिना बताए बाइक लेकर निकला। उसने मोहल्ले में ही रहने वाले राहुल को भी साथ ले लिया। कहां जा रहा है ये नहीं बताया। शांतनु वर्मा और राहुल कहीं घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच सलेमपुर कोन के पास रास्ते में बाइक फिसल गई। दोनों बाइक समेत नीचे गिर गए। रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक की टंकी फट गई और बाइक घिसटने से निकली चिनगारी से दोनों युवक आग की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक चला रहे शांतनु की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि, राहुल गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी डालकर जलती हुई बॉडी को बुझाया।। इसके बाद रास्ते से बाइक और शव को किनारे करवाया। गंभीर रूप से घायल राहुल को अस्पताल भेजा गया। राहुल की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। आग की वजह से अधिक झुलस जाने के कारण राहुल ठीक से बोल नहीं पा रहा है। रात में घूमने निकले थे दोनों दोस्त शांतनु वर्मा पुत्र- मनमोहन वर्मा, मूलरूप से सीतापुर का रहने वाला है। शांतनु का लखीमपुर खीरी के सलेमपुर कोन में भी एक मकान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के पीछे है। हादसे में झुलसा राहुल भी इसी मोहल्ले में रहता है, जोकि शारदानगर थाना क्षेत्र के बढ़ई डीह का रहने वाला है। दोनों रात में बाइक से घूमने निकले थे। सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया कि देर रात हुए एक हादसे में बाइक में आग लग गई, जिस पर सवार दो व्यक्ति झुलस गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। ——————————————————— ये खबर भी पढ़ें… झांसी में रेप के आरोपी ने वकील को मार डाला:लचर पैरवी से नाराज था, बोला- जिससे शादी करनी थी, उसी से दुष्कर्म में सजा होने वाली थी वकील साहब मेरे केस की पैरवी कर रहे थे। जिस लड़की के साथ मैने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। जिससे मैं शादी करने वाला था। उसी से दुष्कर्म के आरोप में मुझे सजा होने वाली थी। और यह सब वकील साहब की लचर पैरवी के कारण था। इसीलिए मैंने उनकी हत्या कर दी। पढें पूरी खबर…
सड़क पर फिसली बाइक, युवक जिंदा जला; VIDEO:10 मीटर घिसटती हुई गई, लखीमपुर में टंकी फटते ही लगी आग
