सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश:बिथान प्रखंड स्थित सलहा बुजुर्ग पंचायत में प्रदर्शन, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का लगाया नारा

सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश:बिथान प्रखंड स्थित सलहा बुजुर्ग पंचायत में प्रदर्शन, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का लगाया नारा
Share Now

बिहार के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान प्रखंड स्थित सलहा बुजुर्ग पंचायत में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में युवक और बुजुर्ग जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी सलहा चौक से वाटर बेज बांध तक जुलूस के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क नहीं होने के कारण लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में प्रसव के लिए हसनपुर जा रही एक महिला का बच्चा गर्भ में ही मर गया। इसका कारण समय पर अस्पताल न पहुंच पाना था। पिछले महीने सेफ्टी टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। वे भी समय पर हसनपुर अस्पताल नहीं पहुंच सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के समय गांव में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उनका आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी प्रतिनिधि इस सड़क की ओर ध्यान नहीं देता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक फुहिया से नरपा तक सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक वे वोट का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन में एनायतुल्लाह रहमानी, नूरुल इस्लाम, महबूब समस्तीपुरी, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद नौशाद, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *