शेखपुरा में युवक की डूबने से मौत:24 घंटे बाद पानी से बाहर निकला शव; ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम

शेखपुरा में युवक की डूबने से मौत:24 घंटे बाद पानी से बाहर निकला शव; ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम
Share Now

नगर परिषद शेखपुरा के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सूरदासपुर गांव के 35 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसा शनिवार शाम उस समय हुआ, जब वह पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतरा था। घटना के 24 घंटे बाद रविवार को युवक का शव खुद-ब-खुद पानी के ऊपर आ गया, जिससे ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चल रहा तनाव खत्म हुआ। शव निकालने में देर पर भड़के ग्रामीण घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने देर रात से ही शव की तलाश शुरू कर दी थी। प्रशिक्षित गोताखोरों के कई घंटे के प्रयास के बावजूद शव नहीं मिल सका। इसके बाद रविवार को बिहारशरीफ से एसडीआरएफ की टीम और बाद में पटना से विशेष गोताखोर बुलाए गए। लंबी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने शेखपुरा–बरबीघा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सीढ़ियों के पास मिला शव रविवार की शाम पटना से आए गोताखोर गड्ढे में तलाश कर ही रहे थे कि अचानक शव गड्ढे के बगल में बनी सीढ़ियों के पास पानी के ऊपर उतराने लगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान सूरदासपुर निवासी सुरेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई है। वह शनिवार को शेखपुरा बाजार से घर लौटते समय गड्ढे में नहाने गया था, जहां गहरे पानी में डूब गया। प्रशासन की मौजूदगी घटना की जानकारी मिलते ही डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का निरीक्षण किया। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि, “घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।” हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे खतरनाक गड्ढों को पाटने या सुरक्षित करने की मांग की है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *