शिवहर में हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत:पिपरारी चौक से जीरोमाइल तक पैदल मार्च, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर

शिवहर में हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत:पिपरारी चौक से जीरोमाइल तक पैदल मार्च, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर
Share Now

शिवहर में मेरा युवा भारत कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पिपरारी चौक से शुरू होकर शिवहर जीरोमाइल तक निकाली गई। मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स ने पैदल मार्च और बाइक रैली के माध्यम से यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान विभिन्न चौराहों पर दुकानदारों और आम नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम में वॉलंटियर्स ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। साथ ही “ये है शान है बान है, यही तिरंगा की पहचान है” के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। वॉलंटियर्स ने अपनी सेल्फी और फोटो मेरा युवा भारत पोर्टल और खेल मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड की। इस यात्रा में आरती सिंह, आनंद किशोर, ऋषभ कुमार, कन्हैया कुमार, मनीष कुमार, रजनीश कुमार, शुभम कुमार, मनोरंजन कुमारी, शुभम मिश्रा, रणबीर कुमार चौबे, भैरव पंडित सहित कई वॉलंटियर्स ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने एकजुट होकर इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *