शिवपाल बोले- अखिलेश ने विधानसभा के कई टिकट फाइनल किए:इटावा में कहा- कई प्रत्याशी तय होंगे; प्रधानी-बीडीसी नहीं लड़ेंगे

शिवपाल बोले- अखिलेश ने विधानसभा के कई टिकट फाइनल किए:इटावा में कहा- कई प्रत्याशी तय होंगे; प्रधानी-बीडीसी नहीं लड़ेंगे
Share Now

‘यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारी हमने शुरू कर दी है। अखिलेश यादव की तरफ से विधानसभा के कई टिकट फाइनल हो गए हैं। कुछ प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं, जल्द ही अन्य उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी। इस बार सपा ग्राम सभा, प्रधानी और बीडीसी के चुनाव में भाग नहीं लेगी।’ यह दावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में किया। शिवपाल ​​​​​​बसरेहर ब्लॉक के गोरा दयालपुर गांव में पूर्व प्रधान शिवराज सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवपाल के बयान की बड़ी बातें पढ़िए 1- हमें समाजवादी वोटों को कटने से बचाना है
शिवपाल ने कहा- जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पार्टी फैसला लेकर उम्मीदवार उतारेगी। विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी तरह से शुरू हो चुकी हैं। संगठन का मुख्य लक्ष्य समाजवादी वोटों को कटने से बचाना है। साथ ही फर्जी वोटिंग भी रोकनी है। इसीलिए सभी जिम्मेदार सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं से कोई ऐसा मामला सामने आता है, तो उनके संज्ञान में लाया जाए। इससे अधिकारियों से संपर्क स्थापित करके वोट काटने से रोका जा सके। 2- बनी बनाई सड़कें खोदी जा रहीं
बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि इस सरकार ने महिलाओं के रात में घूमने का वादा किया था। क्या अब महिलाएं रात में सड़क पर घूम सकती हैं? अब देख रहे हो, रोज महिलाओं और बेटियों के साथ सामूहिक रेप हो रहा है। ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। कहा- भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। हर घर जल मिशन पूरी तरह असफल हो चुका है। टंकियों में पानी नहीं है और बनी-बनाई सड़कों को खोद दिया गया है। उन्हें बनाने के लिए धन उपलब्ध नहीं है। 3- सत्ता के लोग अपने घर, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बना रहे
योगी सरकार के 2047 विकसित प्रदेश के संकल्प को शिवपाल ने पूरी तरह झूठा करार दिया। कहा कि हकीकत में प्रदेश का विकास नहीं हो रहा। सत्ता पक्ष के लोग अपने घर, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खड़ी करने में लगे हुए हैं। 4- मणिपुर को गुजरात की कंपनियां लूट लेंगी
जीएसटी को लेकर कहा कि पिछले 14 साल में जनता को लूटकर महंगाई बढ़ा दी गई है। जनता अब इन बेइमानों को बख्शेगी नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर भी शिवपाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आते ही सौगातें बांटी जाती हैं। फिर वहां गुजरात की कंपनियां पहुंचकर सब कुछ लूट लेती हैं। ———————— ये खबर भी पढ़ें योगी सरकार के मंत्रियों पर टेनी का तंज, लखीमपुर में कहा- हमारे मंत्री कहते हैं बाढ़ नहीं, फिर किट क्यों बांट रहे लखीमपुर खीरी में बाढ़ को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपनी सरकार के मंत्रियों का खुलकर विरोध किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा- हमारे मंत्री को जिले में बाढ़ नहीं दिखी। अगर बाढ़ नहीं है, तो राहत सामग्री वाली किट क्यों बांटी जा रही? बाढ़ की वजह से ट्रेन नहीं चल पा रही और वो कहते हैं कि बाढ़ नहीं आई। पूरी खबर पढ़ें


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *