शाहनवाज हुसैन का राहुल-तेजस्वी पर हमला:जमुई में बोले- यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं, सत्ता पाने की यात्रा है

शाहनवाज हुसैन का राहुल-तेजस्वी पर हमला:जमुई में बोले- यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं, सत्ता पाने की यात्रा है
Share Now

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने जमुई में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि, वोट अधिकार यात्रा के नाम पर चल रही सत्ता अधिकार यात्रा पूरी तरह फ्लॉप हो रही है। शाहनवाज ने आरोप लगाया कि, राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं। चुनाव आयोग के खिलाफ यात्रा निकालना गलत है। उन्होंने कहा कि वे राहुल की यात्रा वाले स्थानों पर जाकर उनकी असलियत उजागर कर रहे हैं। राहुल और तेजस्वी दिल्ली में जीरो पर आउट भाजपा नेता ने दावा किया कि राहुल और तेजस्वी दिल्ली में जीरो पर आउट हुए हैं। बिहार में भी यही स्थिति होगी। एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटें जीतेगा। ‘गुंडा’ कहने पर शाहनवाज का पलटवार तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका-हारा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ‘गुंडा’ कहने पर शाहनवाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिनके शासन में बिहार में गुंडाराज था, वे अब दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी से माफी मांगने को कहा। दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हुए हमले के बारे में उन्होंने कहा कि किसी सिरफिरे व्यक्ति ने यह हमला किया है और जांच जारी है। शाहनवाज ने यह भी कहा कि राज्य में हो रहे अपराधों में राजद के लोगों की संलिप्तता है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *