शारदीय नवरात्र आज से:सुबह से ही प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना जारी

शारदीय नवरात्र आज से:सुबह से ही प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना जारी
Share Now

पूरे देश में सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। इस बार नवरात्रि 10 दिनों की (22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक) रहेगी, क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन तक रहेगी। दुर्गाष्टमी 31 सितंबर और महानवमी 1 अक्टूबर को रहेगी। 2 तारीख को दशहरा मनेगा। सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा-पाठ की शुरुआत हो गई है। लोगों की भीड़ मंदिरों में पहुंचने लगी है। कोलकाता, दिल्ली समेत अन्य शहरों से माता के झांकी पंडालों की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं। पुराणों-कथाओं के मुताबिक, दक्ष प्रजापति के यज्ञ में देवी सती ने अपनी देह त्याग दी थी। इसके बाद देवी का पहला पुरअवतार राजा हिमालय के यहां शैलपुत्री रूप में हुआ था, इसलिए नवरात्रि के पहले दिन इस स्वरूप की पूजा की जाती है। नवरात्रि विशेष : शैलपुत्री मां, सौम्यता और तप की अधिष्ठात्री: देवी माता के HD फोटो-वीडियो स्टेटस अपने नाम-फोटो के साथ शेयर और डाउनलोड करें। नवरात्रि आज से शुरू:सती जाना चाहती थीं पिता दक्ष के यज्ञ में, शिव जी ने रोका तो देवी के क्रोध से प्रकट हुईं दस महा विद्याएं नवरात्रि के पहले दिन के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *