मुजफ्फरनगर में शादी के एक महीने पहले पिता ने 20 साल की बेटी की हत्या कर दी। मर्डर के बाद पिता घर से फरार हो गया। करीब 4 घंटे बाद थाने पहुंचा। पुलिस से बोला- मैंने अपनी बेटी को मार दिया है। मेरी नाक कटाने पर तुली थी। कहना नहीं मान रही थी। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी तय कर दी थी। दीवाली के आसपास होनी थी। किसी लड़के के चक्कर में वह शादी से इनकार कर रही थी। वह घंटों उससे मोबाइल पर बातें करती थी। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी। वारदात शनिवार शाम की है। पिता ने कमरे में ही बेटी की गला दबाकर हत्या की। फिर छत पर मौजूद पत्नी को बुलाकर बताया कि बेटी को मार दिया। पत्नी रोने लगी तो वह मौके से भाग गया। घटना खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर की है। पुलिस ने आरोपी पिता गय्यूर को गिरफ्तार कर लिया है। किदवईनगर में गय्यूर (48) अपनी दिव्यांग पत्नी हाजरा, दो बेटे और बेटियों के साथ रहते हैं। घर के नीचे ही किराने की दुकान है। गय्यूर प्राइवेट काम करते हैं। जबकि दिव्यांग पत्नी दुकान चलाती है। गय्यूर ने बड़ी बेटी आरजू (20) की शादी सहारनपुर के देवबंद में तय की थी। लेकिन आरजू इस रिश्ते से खुश नहीं थी। परिवार ने बताया कि आरजू बार-बार शादी से मना कर रही थी। शुरू में परिवार को लगा कि वह मान जाएगी, लेकिन आरजू तैयार नहीं हो रही थी। शनिवार को भी बाप-बेटी में इस बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद गय्यूर ने बेटी की हत्या की साजिश रची। शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे उसने दिव्यांग पत्नी हाजरा और छोटी बेटी को छत पर भेज दिया। 13 साल के बेटे रिहान को दुकान का सामान लेने के लिए मार्केट भेज दिया। जबकि 9 साल के बेटे अयान को दुकान पर बैठा दिया। इसके बाद पहली मंजिल पर पहुंचा। वहां कमरे में सो रही आरजू की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह थोड़ी देर वहां बैठा रहा। फिर उसने पत्नी को बुलाकर हत्या की जानकारी दी और मौके से भाग गया। बेटी की लाश देखकर पत्नी ने चीख-पुकार मचा दी। पड़ोसी आए और पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी। बेटी आरजू बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। आरोपी पिता 4 घंटे तक रहा फरार, फिर थाने पहुंचा
वारदात के बाद आरोपी पिता करीब 4 घंटे तक फरार रहा। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी करती रही। रात करीब 8 बजे आरोपी खुद खालापार थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि गय्यूर को शक था कि उसकी बेटी मोबाइल पर किसी युवक से बातचीत करती है। घर में एक सप्ताह से इसे लेकर विवाद चल रहा था। शादी की तैयारियां भी परिवार ने शुरू कर दी थीं, लेकिन आरजू हर बार शादी से इनकार कर देती थी। गुस्से में पिता ने बेटी की हत्या की है।
—————————————– ये खबर भी पढ़ें… मेरठ में 62 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या:गणपति विसर्जन में गया था परिवार मेरठ में 62 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शव घर की बैठक में हाथ-पैर रस्सियों से चारपाई में बंधा मिला है। शरीर पर डंडों से पिटाई के गहरे निशान मिले हैं। घटना के वक्त वह घर की बैठक वाले कमरे में सो रहे थे। जबकि अंदर के कमरे में उसकी विधवा बहू, बेटी और नातिन सो रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
शादी के एक महीने पहले बेटी की हत्या की:मुजफ्फरनगर में पिता ने सोते समय मर्डर किया, बोला- मेरी नाक कटाने पर तुली थी
