झारखंड चैंबर की कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को चैंबर भवन में अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कार्यसमिति ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनऑडिटेड बैलेंस शीट को स्वीकृति देते हुए फाइनल ऑडिट के लिए निर्गत करने की सहमति दी। अध्यक्ष परेश गट्टानी ने आगामी 20 सितंबर को चैंबर की वार्षिक आमसभा और 21 सितंबर को सत्र के वार्षिक चुनाव की घोषणा की। बैठक में राज्य के कुछ जिलों में नगर परिषद द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले ट्रकों से अवैध रूप से टोल वसूली के मामले पर अब तक रोक नहीं लगने पर व्यापारियों ने आपत्ति जताई। व्यापारियों की वास्तविक चिंता को देखते हुए मौके पर ही चैंबर अध्यक्ष ने नगर विकास सचिव से वार्ता की, जिसपर अवगत कराया गया कि आगामी एक सप्ताह के अंदर इस वसूली पर रोक लगाने संबंधित आदेश जारी कर दिया जाएगा। यह आग्रह किया गया कि राज्य में बंद पड़ी खदानों को खोलने की दिशा में सरकार के स्तर से पहल जरूरी है। सदस्यों ने रांची-गुमला राजमार्ग पर अंजन धाम और नगड़ी टोल प्लाजा पर चल रही टोल वसूली पर भी चिंता जताई। राज्य की बाजार समिति की दुकानों की मरम्मती को जरूरी बताते हुए सदस्यों ने सरकार से मांग की कि डीएफएफटी फंड से व्यवस्था को ठीक कराने की पहल की जाए। बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, नितिन प्रकाश, अमित साहू, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, आस्था किरण, डॉ. अभिषेक रामाधीन व अन्य मौजूद थे। चैंबर चुनाव 21 सितंबर को है। मंगलवार को इसकी घोषणा के साथ ही अध्यक्षीय उम्मीद्वारों की चर्चाएं शुरू हो गईं। चुनावी रंग दिखने लगा। इस बार चैंबर चुनाव में वर्तमान चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल और वर्तमान चैंबर सह सचिव विकास विजयवर्गीय अघ्यक्ष पद के दावेदार बताए जा रहे हैं। ये चारों दावेदार व्यापारियों के बीच लोकप्रिय हैं।
शहर में प्रवेश करने वाले ट्रकों से अवैध रूप से टोल वसूली पर लगे रोक : चैंबर
