वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल में टीचर की मौत पर बवाल:हाथ में फ्रैक्चर, फिर सर्जरी में बिगड़ी थी तबीयत; आधी रात चक्काजाम किया

वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल में टीचर की मौत पर बवाल:हाथ में फ्रैक्चर, फिर सर्जरी में बिगड़ी थी तबीयत; आधी रात चक्काजाम किया
Share Now

वाराणसी के एपेक्स अस्पताल में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। हाथ में फ्रैक्चर फिर सर्जरी के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया। फिर मरीज ने दम तोड़ दिया। मृतक सुजीत कुमार वर्मा मिर्जापुर में प्राथमिक स्कूल में टीचर था। अस्पताल के CCU में मौत के बाद परिजनों को नहीं बताया गया, जब परिजनों ने जाना तो अचानक मौत की सूचना पर भड़क गए। हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। परिजन अस्पताल पर केस दर्ज करने और पोस्टमॉर्टम की जिद पर अड़े थे। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज की हालत पहले से नाजुक थी। पूरी चिकित्सकीय प्रक्रिया का पालन किया गया। हालांकि 4 घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 3 तस्वीरें देखिए- दो दिन पहले अस्पताल में कराया गया था भर्ती
राजातालाब थाना क्षेत्र के रमशीपुर निवासी सुजीत कुमार वर्मा (35) को हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण दो दिन पहले भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे CCU में शिफ्ट किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुजीत की 5 साल की बेटी है। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क गए। एपेक्स हॉस्पिटल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच तीखी बहस हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। अस्पताल में हंगामा के दौरान सूचना मिलने पर चितईपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पहुंचे। इसी बीच भिखारीपुर-चितईपुर रोड पर अस्पताल के सामने शव को रखकर धरने पर बैठ गए। अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों का आरोप था कि इलाज करने वाले और अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए तीन थानों की फोर्स बुलानी पड़ी
मुख्य मार्ग जाम होने की सूचना पर ACP भेलूपुर गौरव कुमार पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लेकिन, परिजन मानने को तैयार नहीं थे। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत होने की अपील की। शव को पुलिस को सौंपने की बात कही, लेकिन हंगामा बढ़ता ही जा रहा था। ACP ने बढ़ती भीड़ और बिगड़ते माहौल को देखकर भेलूपुर, लंका, मंडुवाडीह थाने की फोर्स बुला ली। विरोध-प्रदर्शन करने वालों को समझने की कोशिश की। लेकिन, वह बिना कार्रवाई किए आने के लिए तैयार नहीं हुए। ACP बोले- केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे
डॉक्टरों ने बताया कि सुजीत कुमार वर्मा सड़क हादसे में घायल हुए थे। उनके हाथ में इन्फेक्शन होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, ACP भेलूपुर ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल संचालक और चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। उसके आधार पर केस दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। ———————– ये खबर भी पढ़िए- संभल में जामा मस्जिद के सामने बनेगा ATS ऑफिस:20 से ज्यादा आरोपियों के आतंकी कनेक्शन, अलकायदा चीफ यहीं का था संभल में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) यूनिट स्थापित की जाएगी। दरअसल, संभल पुलिस ने सरकार को एक कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट भेजी थी। इसमें यहां के 20 से ज्यादा ऐसे लोगों के नाम थे, जो आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इस रिपोर्ट में पुलिस ने अलकायदा, हिजबुल, ISIS और सिमी जैसे आतंकी संगठनों से स्थानीय लोगों के जुड़े होने के पुख्ता सबूत दिए थे। इसके बाद यूपी सरकार ने संभल में जामा मस्जिद के सामने ATS दफ्तर खोलने का फैसला लिया है। ये रिपोर्ट पढ़िए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *