पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन से बीती रात 1 साल के मासूम बच्चे को चोरी कर लिया गया। दरअसल, उत्तरप्रदेश की एक महिला स्टेशन पर ही अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान आरोपी वहां पर पहुंचे और अपनी मां के साथ जमीन पर सो रहे बच्चे को चुपचाप उठाकर फरार हो गए। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें काले रंग का सूट पहने महिला बच्चे को अपनी गोद में लेकर स्टेशन से बाहर जाती हुई साफ नजर आ रही है। इस वारदात में उसके साथ एक अन्य पुरुष भी शामिल था जो सीसीटीवी फुटेज में महिला के पीछे पीछे चलता हुआ नजर आ रहा है। वारदात के बाद जब बच्चे की मां सुबह उठी तो बेटा गायब देख वो परेशान हो गई, आसपास तलाश करने पर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने GRP को इसकी सूचना दी। उधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। GRP व जिला पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। अब जानिए क्या है पूरा मामला…. अब जानिए आरोपियों ने कैसे मां के बगल से चोरी किया बच्चा पुलिस टीमें लगातार कर रही जांच
GRP के एसएचओ पलविंदर सिंह ने बताया कि देर रात 3 बजे तक पुलिस टीमें बच्चे को ढूंढने में लगी रहीं, लेकिन बच्चा चोरों का कुछ भी पता नहीं चला। अब इस मामले में जिला पुलिस की भी मदद ली जाएगी। जल्द ही बच्चे को खोजकर उसकी मां को सौंप दिया जाएगा।
लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्चे का अपहरण,VIDEO:गोद में सहलाती हुई ले गई महिला, साथी पीछे पहरा देता साथ चला
