लुधियाना में आज यानी शनिवार को छठे दिन वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है। जगराओं नगर कौंसिल में दो पार्षदों के बीच चल रहा विवाद आखिरकार सुलह से खत्म हो गया। आजाद पार्षद हिमांशु मलिक और भाजपा पार्षद सतीश कुमार पप्पू ने डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह के कार्यालय में लिखित समझौता कर लिया। दो महीने पहले नगर कौंसिल की बैठक के दौरान दोनों पार्षदों के बीच कहासुनी हुई थी। इस मामले में भाजपा पार्षद सतीश कुमार की शिकायत पर थाना सिटी में हिमांशु मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। विवाद के बाद दोनों पार्षद अस्पताल में भर्ती हुए और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई थीं। सोमवार को कोर्ट में शुरू करेंगे काम
समझौते के मुताबिक, दोनों पक्ष आगे कोई रंजिश नहीं रखेंगे। सोमवार को कोर्ट में केस रद्द करने की अर्जी दाखिल की जाएगी। कोर्ट में बयान की आवश्यकता पड़ने पर दोनों पक्ष सहयोग करेंगे। इस समझौते में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। संदीप गुप्ता, विक्रम बेरी और तरुण मल्होत्रा सहित कई वकीलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस जांच में सामने आया था कि दोनों पार्षदों के बीच राजनीतिक रंजिश थी। भाजपा पार्षद द्वारा लगाए गए जातिसूचक शब्दों के आरोप जांच में झूठे पाए गए। इस विवाद के कारण जगराओं बार एसोसिएशन छह दिनों से हड़ताल पर थी, जो अब समझौते के बाद खत्म हो गई है। शनिवार शाम से बार रूम में सामान्य कामकाज शुरू हो गया है। इससे पहले पार्षद एडवोकेट हिमांशू मलिक पर दर्ज मामले को रद्द करवाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया था। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने रणनीति के तहत भाजपा पार्षद और आजाद पार्षद के बीच समझौता करवाने की कोशिश की। एक वकील के चैम्बर में करीब एक घंटे तक बैठक हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया था। इस की पुष्टि एडवोकेट हिमांशू मलिक द्वारा की गई थी।
लुधियाना में वकीलों की हड़ताल 6 दिन बाद खत्म:आजाद और BJP पार्षद के बीच समझौता, सोमवार से कोर्ट का काम शुरू करेंगे
