लखनऊ में एक चेन स्नैचर का पीछा कर रहे युवक की स्कूटी में लुटेरों ने लात मार दी। इससे युवक सड़क पर खड़े पिकअप में जा घुसा और उसकी मौत हो गई। घटना लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई। मृतक की पहचान अतुल कुमार जैन के रूप में हुई है। वह जिम जाने के लिए निकला था। चेन छीनने के बाद वह लुटेरों का स्कूटी से पीछा करने लगा था। 80 की स्पीड से स्कूटी चल रही थी। इस दौरान पीछे से आए चेन स्नैचर के साथियों ने स्कूटी में लात मार दी। स्कूटी स्लिप हुई, तो वह गिरकर पिकअप के नीचे चला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि चेन छीनने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में अतुल का बैलेंस खो गया। इसके बाद वह अतुल सड़क पर घिसटते हुए पिकअप से टकरा गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 2 तस्वीरें देखिए… 50 मीटर दूर तक घिसटती गई स्कूटी
अपाचे सवार बदमाशों ने अतुल की स्कूटी पर बचने के लिए लात मारी, जिसकी वजह से अतुल बेकाबू होकर गिर गया। करीब 20 दूर खड़े डाले के नीचे जाकर घुस गया। वहीं स्कूटी 50 मीटर दूर सड़क पर घिसटती चली गई। अतुल के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। चोर-चोर चिल्लाते हुए एक गाड़ी के पीछे भागा
स्थानीय लोगों ने बताया कि अतुल चोर-चोर चिल्लाते हुए एक गाड़ी के पीछे भाग रहा था। तभी अपाचे सवार 2 लड़कों ने स्कूटी में लात मार दी। अतुल एवी सर्विस नाम से कूरियर और टूर एंड ट्रैवल का काम करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। चाचा बोले- बदमाशों ने स्कूटी में लात मारी
चाचा आलोक जैन ने बताया- सुबह के समय भतीजा अतुल जिम गया था। वहां से लौटने के दौरान उसके साथ चेन लूट की घटना हुई। उस दौरान अस्पताल में गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। आनन-फानन में बिना सीसीटीवी फुटेज देखे एक्सीडेंट की एफआईआर दर्ज हो गई थी। इसके बाद फुटेज देखी तो मालूम हुआ कि उसकी स्कूटी में बदमाशों ने लात मारी है। जिसकी वजह से घटना हुई। अब एफआईआर में संशोधन किया जाएगा। वहीं, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि जांच के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं। जो साक्ष्य सामने आएंगे, उनके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। ……………………………….. यह खबर भी पढ़ें लखनऊ के नए मंडलायुक्त ने संभाली कुर्सी: बोले- शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करेंगे, जनता की सुनवाई को प्राथमिकता मिलेगी लखनऊ मंडल के नए आयुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को कुर्सी संभाल ली। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा- शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करेंगे। इसके साथ ही जनता की सुनवाई को प्राथमिकता मिलेगी। पंत अब तक प्रयागराज के मंडलायुक्त थे। लखनऊ की कमिश्नर रहीं रोशन जैकब को अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
लुटेरों का पीछा किया तो स्कूटी में मारी लात, मौत:लखनऊ में चेन लूटकर भाग रहे थे बदमाश, पिकअप के नीचे आया युवक
