लातेहार में बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत:मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंसी, मृतकों में यूपी का एक युवक शामिल

लातेहार में बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत:मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंसी, मृतकों में यूपी का एक युवक शामिल
Share Now

लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एनएच 39 सड़क पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। देवबार मोड़ के पास बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान अब्दुल हासिम सर्वर के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकर सिटी सेक्टर 123, उन्नति विहार का रहने वाला था। दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आमने-सामने की टक्कर से हुआ हादसा घटना के समय बाइक सवार दोनों युवक डालटेनगंज से रांची की ओर जा रहे थे। यात्रियों से भरी बस रांची से डालटेनगंज की ओर जा रही थी। दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई। मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी। पुलिस ने बस और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *