लातेहार में एक ही रात दो घरों में चोरी:नकद-जेवरात लेकर फरार हुए चोर, दो में नहीं कर पा हाथ साफ

लातेहार में एक ही रात दो घरों में चोरी:नकद-जेवरात लेकर फरार हुए चोर, दो में नहीं कर पा हाथ साफ
Share Now

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। इनमें से दो घरों से चोर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। विनोद यादव के घर से चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपए के गहने और 25 हजार रुपए नकद चुरा लिए। विनोद के बेटे सोनू यादव ने बताया कि नकद राशि टेम्पो की किस्त जमा करने के लिए रखी गई थी। उस समय वे अपनी मां सुरजी देवी के साथ बाहरी कमरे में सो रहे थे और चोरी की आवाज तक सुनाई नहीं दी। शोभन उरांव के घर से भी सामान ले उड़े चोर इसी तरह दूसरी वारदात शोभन उरांव के घर में हुई। उनके पुत्र मुकेंद्र उरांव ने बताया कि चोर घर से गहने, बर्तन और करीब 30 हजार रुपए की संपत्ति चुरा ले गए। चोरों ने अरविंद प्रसाद और मुकेश अग्रवाल के घरों में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन ताला तोड़ने की आवाज से घरवाले जाग गए। लोगों के शोर मचाने पर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत लातेहार पुलिस को दी। सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है। एक ही रात में चार घरों पर हुए हमलों से इलाके में दहशत फैल गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *