लड़कियों को देखकर गा रहा था गाना लेडी सिंघम ने मनचले को पहुंचाया जेल

 लड़कियों को देखकर गा रहा था गाना लेडी सिंघम ने मनचले को पहुंचाया जेल
Share Now

नई दिल्ली । कॉलेज के सामने खड़े होकर  की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए… गाना गाने वाले मनचले को नहीं पता था कि उसे रात का मजा हवालात में गुजारा कर लेना पड़ेगा। वहां, सादे कपड़ों में ड्यूटी दे रही महिला हेड कांस्टेबल ने बीच सड़क पर दौड़ाकर मनचले को दबोच लिया। महिला सिंघम ने उसे हवालात में बंद कर दिया और पूरी रात का मजा लेने की नसीहत दी। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। एंटी रोमियो स्क्वायड  नारी सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। मगर, आज भी जगह-जगह महिलाओं को छींटाकशी और छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार लगातार एंटी रोमियो स्क्वायड को प्रभावी बनाने में लगी है। फिर आज भी कहीं न कहीं महिलाओं को मनचलों का सामना करना पड़ रहा है। मगर मंगलवार को मामला मनचले पर भारी पड़ गया। मामला कुछ यूं था कि एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रेशू टीम के साथ बुलंदशहर रोड स्थित एक कॉलेज के सामने सादे कपड़ों में मनचलों धरपकड़ कर रही थीं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *