लखनऊ में 150 साल पुराना पेड़ गिरा, 1 की मौत:4 लोग दबे, घर ढहा; गुमटियां जमींदोज, मेयर-सपा विधायक भिड़े

लखनऊ में 150 साल पुराना पेड़ गिरा, 1 की मौत:4 लोग दबे, घर ढहा; गुमटियां जमींदोज, मेयर-सपा विधायक भिड़े
Share Now

लखनऊ में 150 साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 4 लोग घायल हो गए। घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 100 से अधिक पुलिसकर्मी, फायर बिग्रेड और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पेड़ की डालें काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। स्थानीय सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। ब्रजेश पाठक ने बताया कि KGMU को अलर्ट कर दिया गया है। हमारी प्राथमिकता है कि घटना के घायलों को सबसे पहले और अच्छा इलाज मिले। मेयर सुषमा खर्कवाल और सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी मौके पर पहुंचे। दोनों में बहस हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे कैसरबाग के मछली मंडी इलाके में हुआ। अचानक पेड़ गिरने से लोग भाग नहीं पाए। एक घर ढह गया और कई गुमटियां भी जमींदोज हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात में हुई बारिश की वजह से हादसा हुआ। पेड़ की छंटनी के लिए पहले ही नगर निगम और वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसकी वजह से यह हादसा हो गया। मेयर ने कहा है कि यदि पहले शिकायतें हुई थीं और उन पर कार्रवाई नहीं हुई है, तो इसकी जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां जर्जर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के रहने की उचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। 4 तस्वीरें देखिए… घटना के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग पढ़िए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *