लखनऊ में स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा:क्लास छोड़कर अचानक बाहर आई थी, निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती

लखनऊ में स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा:क्लास छोड़कर अचानक बाहर आई थी, निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती
Share Now

लखनऊ के गोमती नगर के मॉडर्न एकेडमी स्कूल में मंगलवार दोपहर तीसरी मंजिल से छात्रा संदिग्ध हालत में गिर गई। छात्रा को नीचे गिरता देख स्कूल के दूसरे स्टूडेंट्स जोर से चिल्लाए और अफरा-तफरी मच गई। छात्रों ने फौरन शिक्षकों को सूचना दी। शिक्षक और कर्मचारी चोटिल छात्रा को उठाकर कार्यालय लाए। स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में छात्रा को एम्बुलेंस से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस और घरवालों को सूचना दी। छात्रा के पिता पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) संतोष सिंह उन्नाव के बांगरमऊ में तैनात है। पिता ने बताया कि बेटी खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बेटी तीसरी मंजिल पर रेलिंग के पास खड़ी थी। चक्कर आने पर नीचे गिर गई। ये था पूरा मामला जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर के विराम खंड पांच स्थित मॉर्डन एकेडमी में मंगलवार को 10वीं की छात्रा आस्था सिंह क्लास में पढ़ाई कर रही थी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे क्लास से बाहर निकली और तीसरे मंजिल की रेलिंग के पास खड़ी हुई। कुछ देर बाद वह संदिग्ध हालात में नीचे गिर गई। क्लास में बैठे स्टूडेंट्स ने आस्था के नीचे गिरता देख शोर मचाया। परिसर में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। बच्चे, शिक्षक और कर्मचारी सभी छात्रा के पास भागे। स्कूल प्रशासन ने पहुंचाया अस्पताल स्कूल स्टाफ फौरन आस्था को स्कूल के कार्यालय ले गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने तुरंत कॉल कर एम्बुलेंस बुलायी और छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। छात्रा के सिर का सिटी, एक्सरे समेत अन्य जांचें कराई गईं। हालांकि सिर में कोई गंभीर चोट नहीं आयी है। छात्रा के पैर में चोट आयी है। इस सम्बन्ध में बात करने के लिए मॉर्डन एकेडमी के निदेशक राजीव तुली को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पेड़ पर गिरने की वजह से चोटें कम आईं पिता संतोष सिंह ने बताया कि बेटी तीसरी मंजिल से पहले पेड़ पर गिरी। उसके बाद जमीन पर गिरी। इससे गहरी चोटें नहीं आयी हैं। लोहिया संस्थान में भर्ती बेटी का इलाज चल रहा हैं। जांच में सिर्फ पैर में चोट आयी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *