राजधानी लखनऊ में खराब सड़क के विरोध में पार्षद ने धान रोपाई की है। कन्हैया माधोपुर–फरीदीपुर रोड में सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क ढाई से तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाई जानी थी, लेकिन नहीं बन सकी। इसके कारण समस्या बढ़ती गई। बारिश में आए दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है। 5,000 की आबादी इससे परेशान है। सड़क पर धान की रोपाई सपा पार्षद बादशाह गाजी का कहना है कि कई बार मामले में सड़क बनाने की मांग नगर निगम से की गई। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी में प्रतीकात्मक रूप से धान की रोपाई कर दी। उन्होंने कहा कि “जब सरकार और नगर निगम सड़क को ठीक कराने में असमर्थ हैं, तो क्यों न जनता इसके उपयोग को बदलकर खेत ही बना ले। कम से कम जनता को थोड़ा लाभ तो मिलेगा।” तीन इंजन की सरकार पर कटाक्ष पार्षद गाजी ने जनता से आह्वान किया कि वे इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों को सड़क की वास्तविक स्थिति का एहसास कराया जा सके। स्थानीय नागरिक सड़क नहीं बनने पर नाराज हैं। पार्षद का कहना है कि तीन इंजन की सरकार और नगर निगम की विफलता के कारण आमजन को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि 7 साल से समस्या बनी हुई है।
लखनऊ में सड़क पर पार्षद ने धान की रोपाई की:कई दिनों से जलभराव और कीचड़, स्थानीय लोग नाराज
