गयाजी के रेलवे जंक्शन स्थित मेमू शेड में ड्यूटी कर रहे रेलकर्मी से लूटपाट और मारपीट हुई है। लोको पायलट (शंटिंग) राजू कपूर और मेन्टेनेंस स्टाफ अजीत कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है। इन्होंने कहा है कि उनके साथ हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट की। फिर रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया और मोबाइल से जबरन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी करवा लिया। इस घटना से रेल कर्मी न केवल अचरज में हैं, बल्कि भयभीत भी हैं। पीड़ित रेलकर्मी ने मामले की लिखित सूचना चीफ क्रू कंट्रोलर अजय कुमार को दी है। चीफ क्रू कंट्रोलर ने बताया कि पीड़ितों ने गया रेल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कपूर और मेन्टेनेंस की टीम ड्यूटी मेमू शेड में थी। उसी दौरान यह घटना हुई। रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी घटना के बाद बुधवार को पीड़ित रेलकर्मी अपने सहयोगियों के साथ गया रेल थाना पहुंचे। वहां उन्होंने सुरक्षा को लेकर जमकर नारेबाजी की। रेलकर्मी रेलवे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई, तो वे रेल का चक्का जाम करेंगे। हालांकि रेल थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेलवे स्टेशन के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। हंगामे की जानकारी मिलते ही डीडीयू मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक खुद गया जंक्शन पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली। रेल अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने की बात कह रहे हैं। रेलवे परिसर में इस तरह की घटना को लेकर रेलकर्मियों के बीच भय व गुस्सा का माहौल बन हुआ है।
रेलकर्मी से लूटपाट-मारपीट, थाने के बाहर हंगामा:रिवॉल्वर दिखाकर धमकी देने का आरोप, गयाजी में चक्का जाम की चेतावनी दी
