रुद्रप्रयाग के आपदा क्षेत्रों के लिए उत्तर प्रदेश ने भेजी मदद

Share Now

इस विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग की ओर से हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न माध्यमों से प्रभावित गांवों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुंंचाई गई है।प्रभावितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी संवेदनशील पहल की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबके साथ उत्तर प्रदेश सरकार मुहीम के तहत आज प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को खाद्यान्न व दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करने के लिए राहत सामग्री से भरे कुल 6 ट्रक जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में पहुंचाए हैं।

इन ट्रकों में राशन किट, खाद्यान्न सामग्री, तिरपाल, टेंट, बाल्टियां व अन्य आवश्यक वस्तुएं सम्मिलित हैं। इन्हें जिला प्रशासन की देखरेख में शीघ्र ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजकर स्थानीय ग्रामीणों में वितरित किया जाएगा। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने इस मानवीय सहयोग व आपदा की घड़ी में तत्परता दिखाने के लिए योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *