रिनपास आज मना रहा शताब्दी वर्ष:1925 से अबतक 35 लाख मानसिक रोगी यहां से हंसते-हंसते निकले

रिनपास आज मना रहा शताब्दी वर्ष:1925 से अबतक 35 लाख मानसिक रोगी यहां से हंसते-हंसते निकले
Share Now

ककि स्थित रिनपास ने चिकित्सा व सेवा के 100 साल पूरे कर लिये। 100 साल पूरे होने पर गुरुवार को स्निपास अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। रिनपास में अबतक 35 लाख से ज्यादा मानसिक रोगियों का सफल उपचार किया जा चुका है। गुरुवार को आपंक्ति समारोह के मौके पर भारतीय डाक विभाग की ओर से एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा, जो रिनपास की ऐतिहासिक और मानवीय सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देगा। कार्यक्रम के दौरान रिनपास के 100 साल की यात्रा से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद टेली-गेटाल हेल्थ (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) और डिजिटल एकेडमी का उद्घाटन भी किया जाएगा। रिनपास के अधिकारियों ने बताया कि रिनपास की यात्रा 1795 में मुंगेर के लूनैटिक अश्यलम से शुरू हुई थी। कई स्थानांतरणों के बाद अप्रैल 1925 में यह कफि, रांची में स्थापित हुआ और इसे इंडियन मेंटल हॉस्पिटल (आईएमएस) नाम दिया गया। 4 सितंबर 1925 को यहां पहले 110 पुरुष मरीन और फिर 19 सितंबर को 53 महिला गरीन भर्ती किए गए। स्वतंत्रता के बाद 1958 में इसका नाम बदलकर रांची मानसिक आरोग्यशाला (आरएमए) और इसके बाद पुनः 10 जनवरी 1998 को नाम परिवर्तन कर रिनपाय कर दिया गया। रोगियों के लिए इनडोर वार्ड के अलावा नशा मुक्ति केंद्र रिनपास दृढ़ता, सुधार और शोष का प्रतीक है। 550 बेडेड रिनपास में मानसिक रोगियों के लिए इनडोर वार्ड, 50-बेड का नशामुक्ति केंद्र, और पुनर्वास के लिए हाफ-वे होम उपलब्ध हैं। इस संस्थान में मनोचिकित्सा डीएनबी कोर्स, क्लीनिक साइकोलॉजी कोर्स, मनोरोग सामाजिक कार्य में एम. फिरल और पीएचडी कोर्स संचालित किए जाते हैं। रिनपास नेशनल मेडिकल कमीशन और आरसीआई (पुनर्वास परिषद) से एफिलिएटेड है। ओपीडी सेवाएं सीएम को रिनपास के शताब्दी समारोह का इरफान अंसारी ने दिया आमंत्रण रिनपास के शताब्दी समारोह को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। डॉ. इरफान ने कहा कि यह आयोजन मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और मनोरोगियों के लिए अहम पहल साबित होगा। बताया कि 4 सितंबर को ककि स्थित रिनपास में शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर देश-विदेश से नामचीन डॉक्टर और विशेषज्ञ शामिल होंगे। मंत्री ने कहा कि यह कदम न केवल झारखंड की जनता के लिए गर्व का विषय है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई पहचान और नई उम्मीद भी लेकर आएगा। रिनपास शताब्दी समारोह की तैयारियां पूरी कॉक स्थित रिनपास के शताब्दी समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिनपास पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह की सभी व्यवस्थाएं समय पर और पूरी सतर्कता से सुनिश्चित की जाएं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *