राहुल गांधी 24 अगस्त को अररिया पहुंचेंगे:वोटर अधिकार यात्रा में होंगे शामिल, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद

राहुल गांधी 24 अगस्त को अररिया पहुंचेंगे:वोटर अधिकार यात्रा में होंगे शामिल, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद
Share Now

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 अगस्त को अररिया पहुंचकर वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे। यात्रा के कार्यक्रम समन्वयक नदीम जावेद ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर यात्रा की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि यात्रा सुबह 11 बजे जीरो माइल से शुरू होगी। यह चांदनी चौक और एडीबी चौक होते हुए बस स्टैंड से एमएलडीपीके यादव कॉलेज तक जाएगी। संविधान और लोकतंत्र बचाने का संदेश नदीम जावेद ने कहा कि यह यात्रा कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक संविधान और लोकतंत्र बचाने का संदेश देने के लिए निकाली जा रही है। इसे उन्होंने संघर्ष यात्रा बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य संविधान, लोकतंत्र और नागरिकों के मूल अधिकारों की रक्षा करना है। केंद्र सरकार पर हमला जावेद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नागरिकों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। सिर्फ अररिया जिले में ही 1 लाख 58 हजार मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। स्थानीय नेताओं की मौजूदगी प्रेस वार्ता में अररिया विधानसभा चुनाव प्रभारी अली मेहदी, विधायक आबिदुर रहमान और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद समेत कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का मंच बनेगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *