मुंगेर में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी आज बुधवार शाम पहुंच रहे हैं। उनकी यात्रा 21 और 22 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान वे रोड यात्रा करेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया है। सफियाबाद गौरीपुर के पास स्थित मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में दो कमरे और आईसीयू वार्ड तैयार किए गए हैं। किसी आपात स्थिति के लिए डॉक्टर और स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार अस्पताल सभी आवश्यक संसाधनों से लैस है। यही अस्पताल पहले प्रधानमंत्री के सत्यवादी हवाई अड्डे के कार्यक्रम के दौरान भी एसपीजी की निगरानी में था। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी यात्रा में शामिल होंगे। कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है। इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू का किया निरीक्षण सदर अस्पताल में डॉक्टर के रंजन के नेतृत्व में एसपीजी टीम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया गया। यहां आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाव्यवस्था को लेकर एसपीजी की 5 सदस्यीय टीम आयी थी। जहां इमरजेंसी सेवाएं को लेकर तत्काल सभी व्यवस्था से तैयार रखा गया है। 21 और 22 अगस्त को 24 घण्टे के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लगाया गया है। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसे लेकर एसपीजी टीम ने सदर अस्पताल का आईसीयू और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया। जहां सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर डॉ के रंजन की मौजूदगी में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डॉक्टर से जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सक ने बताया कि एसपीजी टीम के द्वारा उनसे भिंडिलेटर, ऑक्सीजन, लिफ्ट, कैथ लैब, ब्लड बैंक, ईसीजी मोनेटरिंग, एम्बुलेंस, इमरजेंसी दवाइयां के बारे में जानकारी ली।
राहुल गांधी की मुंगेर यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट:एसपीजी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, इमरजेंसी और आईसीयू तैयार
