गयाजी में राहुल गांधी की सभा में एक शख्स की मौत हो गई। उन्हें हार्ट अटैक आया था। व्यक्ति गांधी और तेजस्वी यादव को देखने पहुंचे पहुंचे थे, वे एक झलक देखना चाहता थे, पर भीड़ इतनी थी कि वो बेहोश होकर गिर गया। मृतक की पहचान अलीपुर थाना क्षेत्र के अगार गांव निवासी शिवनारायण पासवान के रूप में हुई है। राजद के संगठन जिला सचिव राम कुमार यादव ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना पंचानपुर की है। कोंच प्रखंड में परिवार के साथ रहते थे चिकित्सकों का कहना है कि शिवनारायण पासवान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। भीड़ का दबाव और अफरातफरी उनकी सेहत पर भारी पड़ गई। घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया। शिवनारायण पासवान 58 वर्ष के थे। कोंच प्रखंड के अहियापुर गांव में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। अचानक हुई इस मौत से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को नजदीक से देखने की ललक में शिवनारायण भीड़ में फंस गए थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
राहुल की सभा में शख्स की हार्ट अटैक से मौत:भीड़ के कारण बिगड़ी तबीयत, राहुल-तेजस्वी को एक झलक देखना चाहते थे
