राहुल की यात्रा से लौट रहे कार्यकर्ताओं पर हमला:बरबीघा में बस में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, एक गंभीर

राहुल की यात्रा से लौट रहे कार्यकर्ताओं पर हमला:बरबीघा में बस में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, एक गंभीर
Share Now

शेखपुरा जिले के बरबीघा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से लौट रहे कार्यकर्ताओं पर मंगलवार की देर शाम हमला हुआ। बिहटा गांव के पास असामाजिक तत्वों ने बस में घुसकर कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में कारे गांव के सुभाष कुमार, रामप्रवेश और राजीव कुमार समेत कई लोग घायल हुए। राजीव कुमार को गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल सुभाष कुमार ने बताया कि वे सभी कार्यकर्ता बस रिजर्व कर बरबीघा गए थे। वापसी में बस चालक ने रास्ते में कई जगह रुककर कुछ अंजान युवकों को बस में बिठा लिया। बिहटा गांव के पास बस को साइड में लगाते ही 10-20 युवक बस में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। बस में सवार सभी लोग कारे गांव के वीआईपी कार्यकर्ता थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *