राजस्थान पुलिस ने पलामू में की कार्रवाई:साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, खातों में एक करोड़ का लेनदेन

राजस्थान पुलिस ने पलामू में की कार्रवाई:साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, खातों में एक करोड़ का लेनदेन
Share Now

राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में पलामू जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान कुमार गौरव और ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है। मामला अलवर जिले का है। जहां एमपी किसान ऐप की एपीके फाइल डाउनलोड कराकर एक व्यक्ति से 95 हजार रुपए की ठगी की गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि ठगी के पैसे आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस की पड़ताल में इनके खातों से साइबर अपराध से जुड़े करीब एक करोड़ रुपए के लेन-देन का पता चला है। ट्रांजैक्शन में मिलता था कमीशन पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि खाते उपलब्ध कराने के एवज में उन्हें हर महीने 5,000 रुपए किराया और ट्रांजैक्शन का 25 प्रतिशत हिस्सा मिलता था। दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने किसके कहने पर खाते खोले थे। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अलवर ले गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *