रांची के 5 पूजा पंडाल और गेट के ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्टेज तार

रांची के 5 पूजा पंडाल और गेट के ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्टेज तार
Share Now

आनेवाले त्योहारी सीजन में पूजा पंडालों की बिजली से सुरक्षा को लेकर ऊर्जा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने पूजा पंडाल और गेट को ओवरहेड लाइन से दूर रखने का साफ निर्देश दिया है। बावजूद इसके पूजा पंडालों और गेट के निर्माण में इसकी भारी अनदेखी हो रही है। शहर के पांच पंडालों में से किसी पंडाल के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजर रहा है, तो किसी के गेट के ऊपर से। कहीं तो पंडालों के पास तार का जाल बना हुआ है। यह स्थिति भी तब है, जब पिछले 40 सालों में 3 अगलगी की घटनाएं घट चुकी हैं। फिर भी ऊर्जा विभागों के नियमों को ताक पर रख कर पंडाल और गेट का निर्माण हो रहा है। मेन रोड मल्लाह टोली के पूजा पंडाल के ऊपर से बीचोंबीच हाईवोल्टेज तार गुजर रहा है। चर्च रोड पूजा पंडाल से ठीक सटा एक बिजली का खंभा है, जिसपर तार मकड़ी के जाले की तरह उलझी हुई है। कोकर दुर्गा पूजा समिति के तोरणद्वार के बगल से हाईवोल्टेज तार गुजर रहे हैं। थड़पखना दुर्गा पूजा समिति के तोरणद्वार से बिजली के तार गुजर रहे हैं। हद तो यह है कि ये वायर कवर्ड नहीं, नंगे हैं। कोतवाली थाना के निकट बने तोरणद्वार की भी यही स्थिति है। यह हाल तब है जब विद्युत निरीक्षणालय ने स्पष्ट किया है कि बिजली के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली के सुरक्षित उपयोग की पूरी जिम्मेवारी आयोजकों को लेनी होगी। पर इसको लेकर सतर्कता कहीं भी देखी नहीं जा रही है। एक-दो दिन में टीम करेगी पूजा पंडाल का दौरा… खुले तार प्लास्टि​क के पाइप से ढंके जाएं… चर्च रोड पूजा पंडाल से सटा है बिजली के तारों का जाल चर्च रोड भीड़-भाड़ वाला इलाका है। वर्षों से यहां भव्य पूजा का आयोजन होता आ रहा है। मगर पूजा पंडाल से ठीक सटा एक बिजली का खंभा है जिसपर तारें मकड़ी के जाल की तरह उलझी हुई हैं। इस पंडाल में भक्तजनों की भारी भीड़ जमा होती है। ऐसी स्थिती में पंडाल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है। अबतक हुए हादसे… किशोर गंज प्रगति प्रतीक पूजा पंडाल में दो बार 1986 और 2017 में अगलगी हो चुकी है। आरआर स्पोटिंग में 2016 में पूजा पंडाल में आग लगी थी। होटल के चूल्हे की चिनगारी सटे पंडाल तक पहुंच गई थी। 2015 में कला संगम में पंडाल के बीचोंबीच 11 केवी हाईवोल्टेज तार गुजरने और शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी। कोकर दुर्गा पूजा समिति : यहां करीब आधे किमी तक बड़े-बड़े तोरणद्वार के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की जाती है। मगर अधिकांश तोरणद्वार के बगल से हाईवोल्टेज तार गुजर रहे हैं। कोतवाली थाना के निकट तोरणद्वार जिला स्कूल व मारवाड़ी स्कूल में दुर्गा पूजा को लेकर कोतवाली थाना मार्ग में बड़े-बड़े तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं। अधिकांश तोरणद्वार के बगल से बिजली के नंगे तार गुजर रहे हैं। थड़पखना दुर्गा पूजा समिति यहां मंदिर के निकट पूजा का आयोजन करते आई है। इसको लेकर आयोजन समिति कई तोरणद्वार बना रही है। तोरणद्वार से बिजली के नंगे तार गुजर रहे हैं। मल्लाह टोली पूजा पंडाल यहां पंडाल के ऊपर से बीचोंबीच हाईवोल्टेज तार गुजर रहा है। इस पंडाल में भक्त जनों की भारी भीड़ उमड़ती है। विपरीत स्थिति उत्पन्न हुई या शॉट सर्किट हुआ, तो बड़ा हादसा हो सकता है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *