गाजियाबाद में CM योगी ने कहा- यहां की पहचान क्राइम से थी। यहां के गैंगस्टर पर तो फिल्म तक बन गई। ये वो जिला है, जहां यूपी के CM को रात में ठहरने नहीं दिया जाता था। उन्हें कहते थे, आप ठहरे तो दोबारा CM नहीं बन सकेंगे। मैं अकेला मुख्यमंत्री हूं, जो यहां ठहरा भी है और लगातार 5 साल से CM बना हुआ है। पब्लिक सही काम करने वाले को चुन ही लेती है। बस, काम करने की जिद होनी चाहिए। आज यूपी के युवाओं में वो जिद दिखती है। CM योगी आदित्यनाथ वेस्ट यूपी के एक दिवसीय दौरे पर हैं। मथुरा और नोएडा के बाद सीएम योगी आज गाजियाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व सांसद अतुल गर्ग की किताब का विमोचन किया। योगी विजिट की पल-पल की अपडेट जानने के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाइए…
योगी बोले- गाजियाबाद के गैंगस्टर पर फिल्म तक बनी:यहां CM को ठहरने नहीं देते थे, मैं अकेला मुख्यमंत्री जो रातभर रहा
