यूपी में भी REEL बनाने का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। बाराबंकी में भी 19 सितंबर को कुछ ऐसा ही हुआ। यहां 22 साल की लड़की रूही ने थाने के सामने REEL बनाकर शेयर कर दी। कुछ ही देर में इसे 1 लाख लोगों ने देख लिया। रील शेयर होती हुई दरोगा अनिल पांडेय तक पहुंची, तो वह REEL डिलीट कराने लड़की के घर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही लड़की मां और बहन के साथ छत पर चढ़ गई। दरोगा ने लड़की से REEL डिलीट करने को कहा तो वह भड़क गई। चाकू दिखाकर बोली- लड़की हूं, कुछ भी कर सकती हूं। हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है, हम डिलीट नहीं करेंगे। खुद को चाकू मारकर सुसाइड कर लूंगी। VIDEO में देखिए REEL का बढ़ता नशा…
यूपी में REEL के लिए लड़की का रियल ड्रामा:दरोगा को जमकर धमकाया, सुसाइड की धमकी दी; VIDEO में देखिए रील की दीवानगी
