यूपी में PET एग्जाम- पायल, बाली, जूड़ा खुलवाकर चेकिंग:पानी की बोतल का रैपर तक हटवाया; 9 सॉल्वर पकड़े जाने के बाद सख्ती

यूपी में PET एग्जाम- पायल, बाली, जूड़ा खुलवाकर चेकिंग:पानी की बोतल का रैपर तक हटवाया; 9 सॉल्वर पकड़े जाने के बाद सख्ती
Share Now

यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) पीईटी की परीक्षा का रविवार को दूसरा दिन है। शनिवार को प्रदेश में 9 सॉल्वर पकड़े जाने के बाद रविवार को परीक्षा केंद्रों में ज्यादा सख्ती नजर आई। कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर समेत सभी शहरों में परीक्षा केंद्रों के बाहर सख्ती से चेकिंग की गई। महिलाओं के जूडे़ तक खुलवाए गए। पायल, बाली तक उतरवा दी गई। यही नहीं, पानी की बोतल का रैपर तक हटवाया गया। जूते- मोजे, ताबीज और कलावा तक उतरवा दिए गए। छात्रों का कहना है कि पुलिस भर्ती एग्जाम जैसी सख्ती की जा रही है। शनिवार को परीक्षा का पहला दिन था। तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा छोड़ी है। यानी 23.79% परीक्षार्थी पहले दिन ही अनुपस्थित थे। प्रदेश में पहले दिन पहली पाली में 7 और दूसरी पाली में 2 सॉल्वर पकड़े गए हैं। सभी दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। रविवार देर शाम को मऊ स्टेशन पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने लाठी फटकार कर अभ्यर्थियों को कंट्रोल किया। शनिवार को हुए PET एग्जाम की ANSWER KEY देखने के लिए क्लिक कीजिए तस्वीरें देखिए- शनिवार की तरह रविवार को भी परीक्षा सेंटर वाले शहरों में युवाओं का रेला सड़कों पर नजर आया। ट्रेन और बसों में मारा-मारी मची हुई है। स्टेशनों पर सामान्य दिनों से कई गुना अधिक भीड़ है। मेरठ, बरेली, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों में रेलवे स्टेशनों और बस अड्‌डों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। PET परीक्षा के अंक 3 साल तक मान्य रहेंगे। मतलब, 3 साल तक आयोग द्वारा निकाले गए नियुक्तियों के विज्ञापन पर आवेदन कर सकेंगे। पीईटी समूह “ग” की भर्तियों के लिए पहली सीढ़ी मानी जाती है। इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही आगे की नियुक्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा में अगर किसी अभ्यर्थी को शून्य या नेगेटिव अंक मिलते हैं, तो वह क्वालिफाई नहीं माना जाएगा। 1 अंक से ज्यादा पाने वाले सभी क्वालिफाई माने जाते हैं। मगर मौका उन्हीं को मिलता है, जिनके अंक सबसे अधिक होते हैं। PET एग्जाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *