CM योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने लोगों की समस्या सुनी। समस्या सुनकर समाधान का भरोसा दिया। जनता दर्शन में 200 लोग पहुंचे थे। जनता दर्शन में जमीन विवाद और इलाज के लिए आर्थिक सहायता के अधिक मामले आए। कई लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जे की बात बताई। कुछ लोगों ने रास्ते का विवाद बताया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इन मामलों की जांच कराकर त्वरित की कार्रवाई की जाए। यदि कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है तो उस पर सख्त कार्रवाई हो। कई फरियादी अपने परिजनों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे। सीएम ने उनकी बात सुनी और इस्टीमेट बनवाकर लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर आगरा में होटल में एसी कंप्रेशर फटने से लगी आग, जान बचाने को होटल से बाहर भागे लोग आगरा में देर रात होटल डीसी विलास में एसी का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। होटल से आग की लपटें उठनी लगी। अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचाने को होटल से बाहर भागे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया। हादसा देर रात करीब 1 बजे थाना रकाबगंज अंतर्गत छीपीटोला में हुआ। लोगों ने बताया कि होटल की तीसरी मंजिल पर एसी का कंप्रेशर तेज धमाके के साथ फटा। ऐसा लगा कि कोई ब्लास्ट हुआ है। इसके साथ ही एसी में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर होटल में रुके लोग बाहर निकल आए। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। होटल का सामान जल गया है। पढ़ें पूरी खबर… ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, महिलाओं की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर करता था ब्लैकमेलिंग ग्रेटर नोएडा में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जलपुरा बिजली घर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसकी बाइक फिसल गई। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के ईदलपुर गांव निवासी सोनू (38) के रूप में हुई है। मामला थाना इकोटेक-3 का है। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान मेरठ के धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक की केन और दाना बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार देर रात आग लग गई। फैक्ट्री के मालिक अंकित तायल ने सीसीटीवी कैमरे में आग की चिंगारी देखी। उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को सतर्क किया। सभी लोगों ने फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर 6 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। आग को 3 घंटे में काबू पा लिया। घटना खरखौदा थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…
यूपी की बड़ी खबरें:CM योगी ने जनता दर्शन में 200 लोगों की सुनी समस्या; बोले- जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
