यूपी की बड़ी खबरें-:कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी सलीम की लखनऊ में मौत; तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था बवाल

यूपी की बड़ी खबरें-:कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषी सलीम की लखनऊ में मौत; तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था बवाल
Share Now

कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में दोषी करार दिए गए सलीम शेख की लखनऊ में मौत हो गई। वह बीते काफी समय से बीमार था। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार रात में KGMU में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक, वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था और डायलिसिस पर चल रहा था। कुछ समय पहले ही इलाज के लिए उसे कासगंज से लखनऊ जेल शिफ्ट किया गया था। पढ़िए पूरी खबर फतेहपुर में बुजुर्ग की हत्या; नशे में धुत पड़ोसी ने जबड़ा चीरा, आंख तक निकाल ली फतेहपुर में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने घर के बाहर सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हमलावरों ने बुजुर्ग पर इतने वार किए कि उनकी एक आंख निकलकर बाहर आ गई। जबड़ा चीर दिया। हमले में यूपी पुलिस के एक रिटायर्ड सिपाही समेत दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर परिजन और आसपास के दो अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे, आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के तीन साधुओं को लखीमपुर में चोर समझकर पीटा; 10 रुपए दक्षिणा मांगने पर मारा, एक-एक लाख के मुचलके पर रिहा लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र में मेरठ से आए तीन साधुओं को स्थानीय लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया। साधु दक्षिणा मांगने के लिए एक दुकान पर रुके थे। इस दौरान दुकानदार से कहासुनी हो गई। घटना लुधौरी के पास की है। पलिया की तरफ से आई एक कार जीआईसी इंटर कॉलेज के पास रुकी। कार में सवार बाबा जगनपुरवा में बाबू सिंह की स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर पहुंचे। वहां दस रुपए की दक्षिणा मांगने पर विवाद हो गया। पढ़िए पूरी खबर कौशांबी में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार:गुजरात के व्यापारी से 5.65 लाख की लूट में शामिल था, दो साथी पहले ही जेल में कौशांबी पुलिस ने लूट के एक मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी पटेल धवल कुमार को गिरफ्तार किया है। धवल कुमार गुजरात के पाटन जिले के हारीज थाना क्षेत्र के ग्राम अडिया का रहने वाला है। यह मामला 15 मई की रात का है। गुजरात के पाटन जिले के व्यापारी भावेश कुमार बारोट प्रयागराज से कैश कलेक्शन करके दिल्ली जा रहे थे। कोखराज थाना क्षेत्र में जायसवाल होटल पर बस रुकी। जब भावेश कुमार पैसों का बैग लेकर चाय-नाश्ता करने उतरे, तब एक व्यक्ति ने पीछे से झपट्टा मारकर बैग छीनने का प्रयास किया। पढ़िए पूरी खबर चंदौली के सैयदराजा में रील बनाने के लिए नदी में कूदा युवक; दो दिन बाद 22 किमी दूर मिला शव, एनडीआरएफ ने किया बरामद चंदौली में सैयदराजा तहसील के ककरैत गांव में 24 अगस्त को मुन्ना पासवान का पुत्र अभिषेक पासवान अपने दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए कर्मनाशा नदी के पुल से कूद गया। तेज बहाव के कारण वह बह गया। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दो दिनों तक लगातार युवक की तलाश की। बुधवार को घटनास्थल से करीब 22 किलोमीटर दूर ऑयरचक गांव के पास कर्मनाशा नदी से युवक का शव बरामद हुआ। पढ़िए पूरी खबर आजमगढ़ में बाथरूम में नहाते समय छात्राओं का बनाया वीडियो; पिता-पुत्र गिरफ्तार आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हीरापट्टी में छात्राओं के एक लॉज में बाथरूम में नहाती छात्राओं के वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। जिले के जहानागंज थाना के मंदे क्षेत्र निवासी व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वादी ने बताया कि उनके भाई का परिवार हीरापट्टी मे किराए का कमरा लेकर रहता है। शाम 5 बजे के करीब उसी मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार पढ़ने वाली बच्चियां जब बाथरूम में गईं तो देखा कि ऊपर छत से हिमांशु राय पुत्र अजय राय दीवार के सहारे मोबाइल का कैमरा खोलकर वीडियो बना रहा था। पढ़िए पूरी खबर सारनाथ में कॉलोनाइजर की हत्या का संदिग्ध मुंबई से दबोचा, पार्टनरशिप में खरीदी थी जमीन वाराणसी पुलिस ने कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या के संदिग्ध को मुंबई से पकड़ा है। पुलिस ने गाजीपुर निवासी और पूर्व कारोबारी साझेदार बिल्डर को मुंबई के नाला सोपारा से हिरासत में लिया है। उसे फ्लाइट से लेकर टीम वाराणसी पहुंच गई है। पुलिस लाइन स्थित एक कक्ष में हत्याकांड में संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस इसके बाद हत्या के खुलासे का दावा कर रही है। आरोपी के साथ मृतक महेंद्र गौतम के कई वर्ष पुराने रिश्तों का खुलासा हुआ है। महेंद्र के साथ इस पूर्व साझेदार ने कई जमीनें खरीदी थी और कॉलोनी में बेची थीं। अरिहंतनगर में ही जमीन और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद के चलते करीब ढाई माह पहले उसने महेंद्र से रिश्ता तोड़कर मुंबई लौट गया था। पुलिस को आशंका है कि उसी ने हत्या की साजिश रची और शूटरों को सुपारी दी। पूरी खबर पढ़िए


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *