कानपुर के चकेरी में तीन युवकों ने महिला को जबरन कार में बिठा कर रेप का प्रयास किया। पीड़िता ने प्रतिरोध किया, शोर मचाया तो उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे रामादेवी चौराहे के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए थे। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई। महिला ने बताया-तीनों आरोपी नशे की हालत में थे। घटना के बाद उन्होंने थाने और चौकी में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में कचरागाड़ी ड्राइवरों को प्रोजेक्ट-हेड ने लाठी से पीटा, थप्पड़ भी जड़े वाराणसी में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी ने अपने कर्मचारियों की सरेआम पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सामने आया है। वाराणसी वेस्ट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के दो ड्राइवरों पर डीजल चोरी का आरोप लगने के बाद उनको बुलाया और लाठी से पिटाई की। अनुज भाटी ने दोनों ड्राइवरों को जमकर पीटा। डंडे से पिटाई करने के बाद थप्पड़ बरसाए। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और जबरन कबूल कराया कि उन दोनों ने ही डीजल चोरी की है। इसके बाद उनको भगा दिया। पीड़ित ड्राइवरों ने अभी तक किसी से शिकायत नहीं की है। पढ़िए पूरी खबर पूर्व MD ब्रह्म प्रकाश को 6 साल की सजा; ED कोर्ट का लैकफेड घोटाले में फैसला, लखनऊ की 8 संपत्तियां जब्त प्रदेश के बहुचर्चित लैकफेड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। तत्कालीन प्रबंध निदेशक (MD) ब्रह्म प्रकाश को कोर्ट ने 6 साल की कैद और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस घोटाले से आए अवैध धन से लखनऊ में आठ संपत्तियां खरीदी गई थीं। 13 सितंबर 2012 को ब्रह्म प्रकाश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था। जांच में सामने आया कि घोटाले की रकम का इस्तेमाल कर लखनऊ में आलीशान संपत्तियां खरीदी गईं। ED ने ट्रायल शुरू होने से पहले ही उनकी सभी 8 संपत्तियां जब्त कर ली थीं। पढ़िए पूरी खबर बदायूं में 12 हजार रुपए लेते एसएसआई गिरफ्तार, एसएसपी ने किया सस्पेंड बदायूं में एक एसएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बरेली की एंटी करप्शन टीम ने एसएसआई कमलेश कुमार को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने आरोपी एसएसआई को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। मामला सहसवान के गांव अल्हैदादपुर धोबई का है। गांव निवासी दिनेश मिश्रा ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच एसएसआई कमलेश कुमार कर रहे थे। दिनेश को जानकारी मिली कि आरोपी एसएसआई से मिलकर मुकदमे से अपना नाम हटवाने की कोशिश कर रहे हैं। एसएसआई ने दिनेश से 20 हजार रुपए की मांग की। पढ़िए पूरी खबर
यूपी की बड़ी खबरें:कार में जबरन बिठा महिला से रेप का प्रयास; विरोध करने पर मारपीट कर कानपुर में फेंका
