आगरा के बाह क्षेत्र के ग्राम पुरा जसोल में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 14 लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पढ़िए पूरी खबर RJD नेता तेजस्वी यादव पर शाहजहांपुर में FIR; कार्टून पोस्ट कर मोदी की रैली को जुमलों की दुकान बताया था, भाजपा नेत्री ने कराया मुकदमा शाहजहांपुर में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। दरअसल, तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया था, जिसमें मोदी की रैली को जुमलों की दुकान बताया गया था। इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष ने शिकायत की। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में बारिश के बीच एनकाउंटर; रेलवे पटरी के किनारे भागते समय पुलिस ने बदमाश को घेरा वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में बारिश के बीच शनिवार भोर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक बदमाश ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। रेलवे की पटरी के किनारे से भागते समय पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर घायल बदमाश को दबोचकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। उसकी पहचान रानू के रूप में हुई है, जो लंबे समय से चेन स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त रहा है। पुलिस को उसके पास से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद हुई है। यह वही चेन है, जिसे रानू ने 19 अगस्त को कैट रेलवे स्टेशन के पास एक महिला से छीना था। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ के मामले में एक्सईएन को अवमानना नोटिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- हलफनामा दाखिल करें या हाजिर हों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिशासी अभियंता शोध और योजना खंड अलीगढ़ हरिश्चंद्र को अवमानना नोटिस जारी की है। 11 सितंबर तक आदेश का अनुपालन हलफनामा दाखिल करने या हाजिर होने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने अशोक कुमार शर्मा की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याची का कहना है कि वह सिंचाई विभाग अलीगढ़ में सर्वेयर था, जो 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुआ। इसके बाद सेवानिवृत्ति परिलाभों से 16.10 लाख रुपए की कटौती कर ली। पढ़िए पूरी खबर
यूपी की बड़ी खबरें:आगरा में गैस सिलेंडर लीक से घर में लगी आग; एक ही परिवार के 14 लोग झुलसे
