मौके पर यातायात निरीक्षक संजय रौथाण के नेतृत्व में ड्यूटीरत यातायात कर्मियों द्वारा महिला के परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों की मदद लेत हुये महिला को स्ट्रेचर से डेंजर जोन पार करवाकर बिना देरी किये यातायात पुलिस के सरकारी वाहन से देवीधार तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के लिये भेजा गया।