मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम:गोपालगंज में ट्रक चालक की एक दिन पहले हुई मौत, अस्पताल के चक्कर लगाकर परिवार परेशान

मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम:गोपालगंज में ट्रक चालक की एक दिन पहले हुई मौत, अस्पताल के चक्कर लगाकर परिवार परेशान
Share Now

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में बुधवार को दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई थी। इसमें मारे गए ड्राइवर के शव का 24 घंटे बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। परिजन गुरुवार सुबह तक सदर अस्पताल में भटकते रहे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और डॉक्टरों की उदासीनता का आरोप लगाया है। हादसे के बाद भेजा गया था शव जानकारी के मुताबिक, मृतक यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर का रहने वाला था। वह सिलिगुडी से गुजरात की ओर माल लेकर जा रहा था। बुधवार सुबह करीब तीन बजे बरौली थाना क्षेत्र में उसकी ट्रक दूसरी ट्रक से टकरा गई। मौके पर ही चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। रातभर लगाते रहे गुहार परिजनों का कहना है कि बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक वे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगाते रहे। कई डॉक्टर ड्यूटी पर आए और चले गए, लेकिन किसी ने भी शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया। परिजनों के मुताबिक, इस देरी ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है। प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल पोस्टमार्टम में देरी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अस्पताल की इस लापरवाही ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आपात स्थितियों में भी सरकारी मशीनरी की यह ढिलाई अस्वीकार्य है। परिजनों ने मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में अन्य पीड़ितों को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *