मोबाइल फोन विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक गंभीर:जमुई में भाभी को दिए गए मोबाइल को लेकर लाठी-डंडों से पीटा, सदर अस्पताल में भर्ती

मोबाइल फोन विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक गंभीर:जमुई में भाभी को दिए गए मोबाइल को लेकर लाठी-डंडों से पीटा, सदर अस्पताल में भर्ती
Share Now

जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खरडीह गांव में मोबाइल फोन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने युवक मुकेश उर्फ प्रिंस कुमार की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। फोन को लेकर किया हमला घायल युवक मुकेश कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी दिनेश मिस्त्री ने उसकी भाभी को मोबाइल फोन दिया था। इस बारे में उसे पहले जानकारी नहीं थी। बाद में जब उसे इसकी खबर मिली, तो उसने दिनेश मिस्त्री से मोबाइल देने की वजह पूछी। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दिनेश मिस्त्री, उनके बेटे छोटू कुमार, देबू मिस्त्री और धारो मिस्त्री ने मिलकर उस पर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में उसे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव सिकंदरा थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *