मोतिहारी में ब्याज कारोबारी की हत्या:बहन के घर से लौट रहे थे, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

मोतिहारी में ब्याज कारोबारी की हत्या:बहन के घर से लौट रहे थे, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
Share Now

मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के डीह महुआई–खोहा मार्ग पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महमदीपुर गांव निवासी प्रमोद (अमोद) यादव के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, अमोद अपनी बहन के घर से बाइक पर वापस मोतिहारी लौट रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े। ब्याज के पैसे को लेकर चल रहा था विवाद स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अमोद यादव ब्याज पर पैसा चलाने का काम करते थे। हाल के दिनों में उनका कई लोगों से लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस इस पहलू को भी गंभीरता से खंगाल रही है कि क्या पैसों के कारण ही उनकी हत्या की गई। पुलिस ने की कार्रवाई, SIT का गठन घटना की जानकारी मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टेक्निकल टीम को भी जांच में लगाया गया है।एसपी ने कहा, “जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।” गांव में मातम, लोगों में दहशत घटना की खबर फैलते ही महमदीपुर गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *