मैठाणा में बदरीनाथ हाईवे पर भू-धसाव से 30 मीटर हिस्कीसा धसा

Share Now

बदरीनाथ हाइवे पर मैठाणा के पास करीब 30 मीटर हाईवे भू-धसाव की जद में आ गई है। बीते दो वर्ष पूर्व भी यहां पर हाईवे का एक बड़ा भाग भू-धसाव से वाशआउट हो गया है। तत्समय एनएचआईडीसीएल ने यहां पर भराव कर उस पर ब्लेकटॉप कर दिया था लेकिन इस बार की भारी बारिश से एक बार फिर से यहां पर भू-धंसाव शुरू हो गया है और सड़क पर दरारें आ गई है।

शुक्रवार को प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पांडेय ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ हाईवे का निरीक्षण किया। एसडीएम पांडेय ने बताया कि हाइवे के निचले हिस्से में अलकनंदा नदी बह रही है। इससे नदी के कटाव के कारण हाईवे पर इसका प्रभाव पड़ रहा है और भू-धसाव की स्थिति बन रही है। पूर्व में भी यहां पर भू-धसाव हुआ था। उसके बाद यहां पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी लेकिन एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है। फिलहाल हाईवे पर जहां पर गढ्डे बन गए है उस स्थान को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। हाइवे के एक तरफ से वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए भरान किया जाता रहा है। बरसात खत्म होते ही हाइवे के सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *