रविवार को फिरोज कुरैशी और सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग बस अड्डे पर एकत्रित हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा ने पुलिस के एक बड़े अधिकारी के खिलाफ गलत टिप्पणी की, जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्हाेंने कहा
कि दलित अधिकारी के खिलाफ की गई टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी कर उनके पुतला का दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया।