मुरादाबाद में सास को कांवड़ में बैठाकर निकली बहू:काशी में नरमुंड पहने एक्टर ने डांस किया; अमरोहा में 2 कांवड़ियों की मौत

मुरादाबाद में सास को कांवड़ में बैठाकर निकली बहू:काशी में नरमुंड पहने एक्टर ने डांस किया; अमरोहा में 2 कांवड़ियों की मौत
Share Now

सावन के आखिरी सोमवार से पहले रविवार को मुरादाबाद मंडल में कांवड़ियों की भारी भीड़ है। शहर में अलग नजारा देखने को मिला। यहां सास को कांवड़ में बैठाकर बहू 60 किलोमीटर की यात्रा पर निकली है। साथ में पति और अन्य लोग भी हैं। बहू का कहना है कि कांवड़ यात्रा का उद्देश सास-बहू के रिश्तों में प्रेम और सम्मान का संदेश देना है। आजकल सास-बहू का विवाद आम बात है, लेकिन मैं अपनी सास को मां के समान मानती हैं। कांवड़ में चलने वाले लोग उन्हें ‘श्रवण कुमार’ कह रहे हैं। प्रशासन का अनुमान है कि शाम तक 5 लाख से अधिक लोग हाईवे से गुजरेंगे। वहीं वाराणसी में बोल बम कांवड़िया सेवा समिति की ओर से झांकी निकली गई। इसमें शिव-पार्वती के रूप में सजे कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इसके बाद सभी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा को जलाभिषेक किया। जबकि लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ में जलाभिषेक को कांवड़िए पहुंचने लगे हैं। जलभराव के बीच कांवड़िए हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए निकले। अमरोहा में रविवार रात करीब आठ बजे नेशनल हाईवे-9 पर एक तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक पर सवार दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव झनकपुरी के पास की है। दोनों श्रद्धालु बृजघाट से जल लेने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों के शव दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। 3 तस्वीरें देखिए मुरादाबाद से ब्रजघाट तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक मुरादाबाद से ब्रजघाट तक हाईवे पर सोमवार तक के लिए जीरो ट्रैफिक कर दिया गया है। हाईवे पर यहां 50 किमी में दूर तक कांवड़िए ही कांवड़िए नजर आ रहे हैं। ब्रजघाट से जल लेकर मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के कांवड़िए यहां से गुजर रहे हैं। इस दौरान बम बोले और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है। दूसरी ओर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वालों की भीड़ हरिद्वार हाईवे पर भी है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए SSP सतपाल अंतिल खुद पूरी रात राउंड पर रहे। पुलिस की मोबाइल टीमें भी कांवड़ रूट पर तैनात की गई हैं। दिल्ली रोड और हरिद्वार रोड पर दोनों साइड में कांवड़ियों के लिए भंडारे लगे हुए हैं। कांवड़ से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *