मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। एक यवुक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, 2 की हालत गंभीर है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। मृतक की पहचान वीरपुर गांव के सतीश कुमार(35) के तौर पर हुई है। घटना पानापुर करियात थाना क्षेत्र के मड़वन-कांटी रोड की है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर लगातार तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं। पुलिस प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। जब तक प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तब इस तरह की घटना पर रोक नहीं लगेगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों बीच सड़क पर गिर पड़े। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ गिया।
मृतक के परिजनों ने बताया सुबह के समय सतीश घर से बाइक लेकर निकला था। जाते समय कहा था कि थोड़ी देर में लौट आऊंगा। किसे पता तक वो अब लौट कर नहीं आएगा। जाम की सूचना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी साहुल कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। 2 लोगों को इलाज के लिए अस्पातल में एडमिट कराया गया है। आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 घायल:तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; विरोध में रोड जाम
