मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू ​​​​​​का दीक्षांत समारोह कल:53 पीजी टॉपर्स को मिलेगा मेडल, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल भी आएंगे

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू ​​​​​​का दीक्षांत समारोह कल:53 पीजी टॉपर्स को मिलेगा मेडल, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल भी आएंगे
Share Now

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू ने दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारी कर ली है। समारोह 25 अगस्त को है। दो सत्र के 53 पीजी टॉपर्स को मेडल मिलेंगे। पीजी में 2021-23 में 3621 स्टूडेंट्स, पीजी में 2022-24 में 4810 स्टूडेंट्स को डिग्री में शामिल किया जाएगा। इसमें से 53 गोल्ड मेडलिस्ट हैं। जिन्हें राज्यपाल मेडल पहनाएंगे। एमबीए में 104, फिश एंड फसरीज में 27, एमसीए में 36, एमडी होम्योपैथी में 58, एमएड 2021-23 में 71 और 2022-24 में 42 छात्रों को डिग्री में शामिल किया जाएगा। एलएस कॉलेज मैदान में उतरेंगे राज्यपाल वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय ने विवि स्थित कार्यालय में पीसी की। जिसमें उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम के रंग-रोगन से लेकर परिसर का सौंदर्यीकरण हो चुका है। सभागार में कुर्सियों को व्यवस्थित कर दिया है। आयोजन को लेकर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को ही पटना पहुंच जाएंगे और राजभवन में ठहरेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से बिहार के राज्यपाल आरिफ माेहम्मद खां के साथ एलएस कॉलेज मैदान में उतरेंगे। यहां से वे अतिथि गृह पहुंचेंगे। प्रशासन उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देगा। इसके बाद दोनों अतिथि परिसर में अपनी मां के नाम से एक-एक पेड़ लगाएंगे। यहां से वे अतिथि गृह में जाएंगे और दीक्षांत का ड्रेसकोड पहनेंगे। राज्यपाल उजले रंग का कुर्ता-पायजामा, सफेद जैकेट, पगड़ी और पीले रंग का अंगवस्त्र धारण करेंगे। मनोज सिन्हा सफेद कुर्ता-पायजामा या धोती-कुर्ता पहनेंगे। इसपर ऑरेंज रंग का जैकेट और पीली पगड़ी होगी। यहां से वे शोभायात्रा के स्थल पर पहुंचेंगे। शोभायात्रा के लिए सभी अतिथि और पदाधिकारी पहले से कतारबद्ध होंगे। सबसे आगे कुलसचिव और सबसे पीछे राज्यपाल चलेंगे। यहां से शोभायात्रा दायें गेट से सभागार में प्रवेश करेगी। प्रेसवार्ता के दौरान रजिस्ट्रार प्रो. समीर शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह, कुलानुशासक प्रो. बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार मौजूद थे।
एक ही गेट से होगा प्रवेश, शेष रास्ते रहेंगे बंद
दीक्षांत समारोह में सिर्फ एक ही गेट से प्रवेश मिलेगा। ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार से ही एंट्री होगी। इसके अतिरिक्त एलएस कॉलेज की ओर से आने वाले गेट, परीक्षा भवन के बगल से आने वाली सड़क और कुलपति आवास के सामने से आने वाली सड़क से कोई व्यक्ति ऑडिटोरियम की ओर नहीं जा सकेंगे। यहां प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अतिथियों और पदाधिकारियों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए सोशल साइंस ब्लॉक में व्यवस्था की गई है। इसके बाद यदि जरूरत हुई तो विवि के आवासीय परिसर में गाड़ियों की पार्किंग की जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *