मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुरानी सड़क पर रविवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। कर्णपुर बोचहां निषाद द्वार के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार पास के घर के आंगन में जा गिरा। ग्रामीणों ने आनन-फानन दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा। घायलों की पहचान भाग्यनारायण राय (32) और अरुण कुमार के रूप में हुई है। तेज रफ्तार के कारण हादसा
लोगों के अनुसार, अरुण कुमार मझौली से पटियाशा लौट रहे थे और भाग्यनारायण राय बोचहां से अपने घर जा रहे थे। दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थी और आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों का हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया है।
दोनों की हालत नाजुक होने पर परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहीं, बोचहां पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को जब्त कर थाने ले गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
मुजफ्फरपुर में दो बाइक की टक्कर, 2 घायल:हाथ और पैर हुए फ्रैक्चर, जख्मियों को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
