मुख्य सचिव से ज्यादा ताकतवर हुए IAS दीपक कुमार:यूपी में 14 सीनियर IAS के ट्रांसफर; अमृत अभिजात और मुकेश मेश्राम साइड लाइन

मुख्य सचिव से ज्यादा ताकतवर हुए IAS दीपक कुमार:यूपी में 14 सीनियर IAS के ट्रांसफर; अमृत अभिजात और मुकेश मेश्राम साइड लाइन
Share Now

योगी सरकार ने गुरुवार को ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। 14 सीनियर IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। मुख्य सचिव एसपी गोयल से IIDC (इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर) और CEO यूपीडा का चार्ज हटा लिया गया है। अब उनके पास कोई विभाग नहीं रहेगा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रमुख सचिव बनने की दौड़ में प्रबल दावेदार रहे अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार मुख्य सचिव एसपी गोयल से ज्यादा ताकतवर अफसर बनकर उभरे हैं। वे 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं। दरअसल, यूपी के शासन में आमतौर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकअप, यूपीडा के सीईओ, समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव, उपशा (उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण) और यूपीडास्प के परियोजना निदेशक का कार्यभार मुख्य सचिव के पास ही रहता है। लेकिन तबादला सूची में मुख्य सचिव एसपी गोयल से यह सभी पद लेकर वित्त विभाग के एसीएस दीपक कुमार को सौंपे गए हैं। शासन के सेवानिवृत्त अधिकारी बताते हैं कि ऐसा लंबे अर्से बाद हो रहा है कि मुख्य सचिव के पास कोई विभाग नहीं रहेगा। IAS दीपक कुमार से बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार वापस लिया गया है। लेकिन, उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त, वित्त विभाग के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अध्यक्ष पिकअप, यूपीडा के सीईओ, उपशा, समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव और यूपीडास्प के परियोजना निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। बीते साढ़े आठ साल में यूपी की ब्यूरोक्रेसी में कोई भी इतना ताकतवर अपर मुख्य सचिव नहीं रहा है। शासन के कामकाज के लिहाज से दीपक कुमार, एसपी गोयल से भी वजनदार महकमों की कमान संभालेंगे क्यों बदले गए विभाग, वजह जानिए? तीन साल होने पर पार्थ सारथी का बदला गया विभाग: अगस्त 2022 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे पार्थसारथी सेन शर्मा का तबादला बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद पर किया है। शर्मा को विभाग में तीन साल से ज्यादा समय हो गया था, इसलिए उनका तबादला तय माना जा रहा था। अमित घोष की दमदारी वापसी: इसी साल मई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईएएस अमित कुमार घोष का तबादला सचिवालय प्रशासन और पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव पद से चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद पर किया है। इसे घोष की मुख्य धारा में दमदार वापसी के रूप में देखा जा रहा है। मंत्री जयवीर सिंह से अनबन पड़ी भारी: मंगलवार को जारी तबादला सूची में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम से दो दिन पहले महानिदेशक का चार्ज लेकर राकेश कुमार-2 को दिया गया था। मुकेश मेश्राम को पर्यटन विभाग से हटाकर पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। मुकेश मेश्राम और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की बीते कई महीनों से अनबन चल रही थी। संजय प्रसाद से उड्‌डन विभाग छिना, मगर मजबूती बरकरार: सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद आईएएस संजय प्रसाद की ताकत बरकरार रही है। संजय प्रसाद को सीएम योगी के प्रमुख सचिव के साथ गृह, गोपन, प्रोटोकॉल, सूचना, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता और राज्य संपत्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाए रखा है। हालांकि उनसे नागरिक उड्‌डयन विभाग का चार्ज लेकर दीपक कुमार को दिया है। 2019 में बनाए गए सीएम के मुख्य सचिव
संजय प्रसाद केंद्र सरकार में भी रहे हैं। वह करीब 4 साल तक केंद्र के डिफेंस प्रोडक्शन और साइंस एंड टेक्नॉलॉजी डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे। इसके बाद 2019 में संजय प्रसाद की यूपी में वापसी हुई। तब उन्हें सीएम योगी का प्रमुख सचिव बनाया गया था। आलोक कुमार हल्के हुए, कई विभाग हटे: मुख्य सचिव एसपी गोयल के करीबी आईएएस आलोक कुमार को महत्वपूर्ण विभागों की कमान मिलने की संभावना जताई जा रही थी। आलोक कुमार के पास प्रमुख सचिव नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के नोडल अधिकारी का कार्यभार यथावत रहेगा। उन्हें जीरो पावर्टी का भी नोडल अधिकारी बनाया है। लेकिन उनसे उत्तर प्रदेश पुनर्गठन, समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण, सामान्य प्रशासन, निदेशक हिंदी संस्थान का कार्यभार लेकर कुछ हल्का किया गया है। ऊर्जा मंत्री के करीबी को पयर्टन विभाग की जिम्मेदारी: नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के सबसे करीबी और भरोसेमंद आईएएस अमृत अभिजात जून 2022 से नगर विकास विभाग में प्रमुख सचिव पद पर तैनात थे। अमृत अभिजात का तबादला पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव पद पर किया गया है। अमृत अभिजात का तबादला तय माना जा रहा था, लेकिन उन्हें गृह या अन्य कोई बड़ा महकमा मिलने की संभावना जताई गई थी। लेकिन तबादला सूची में उन्हें झटका देते हुए पर्यटन विभाग में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक करीब दो महीने पहले एक सांसद से उनका विवाद हुआ था। प्रदेश के कुछ विधायक और सांसद भी उनसे नाराज चल रहे थे। सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह ने तो सीएम को पत्र लिखकर नगर विकास विभाग के कामकाज की गहन समीक्षा की आवश्यकता भी जताई थी। ट्रांसफर से जुड़े अहम फैक्ट्स… ट्रांसफर लिस्ट देखिए… यूपी में आज ही 16 IPS के ट्रांसफर, 10 कप्तान बदले यूपी सरकार ने गुरुवार सुबह 10 जिलों के कप्तान समेत 16 IPS अफसरों के तबादले कर दिए। आजमगढ़ SSP हेमराज मीणा, कुशीनगर SP संतोष मिश्रा और देवरिया SP विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। उन्हें सोनभद्र का SP बनाया गया है। उन्होंने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। अभिषेक को हापुड़ से एक अस्पताल में कार्रवाई के वजह से हटाया गया था। हरदोई SP नीरज जादौन को अलीगढ़ का SSP बनाया गया है। सोनभद्र SP अशोक कुमार मीणा को हरदोई की कमान सौंपी गई है। जयप्रकाश सिंह उन्नाव के नए SP होंगे। अलीगढ़ के SSP संजीव सुमन को देवरिया का SP बनाया गया है। जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, उन्नाव, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और औरैया शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर… —————- यह खबर भी पढ़िए… यूपी पुलिस को गैंगस्टर का चैलेंज, बदला लेंगे:दिशा पाटनी के घर फायरिंग में शूटरों के ढेर होने पर बौखलाया उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंग लीडर रोहित गोदारा ने यूपी पुलिस को धमकी दी है। गुरुवार को उसने फेसबुक पर लिखा- हमारे जो दो शूटर्स मारे गए हैं, हम इसका बदला लेंगे। ये एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *