‘मुख्यमंत्री मेरे सिंदूर के हत्यारों को कब मिट्टी में मिलाएंगे’:विधायक विजमा यादव बोलीं-सपा ने पूजा पाल को टिकट देकर सम्मान दिया, उन्होंने धोखा किया

‘मुख्यमंत्री मेरे सिंदूर के हत्यारों को कब मिट्टी में मिलाएंगे’:विधायक विजमा यादव बोलीं-सपा ने पूजा पाल को टिकट देकर सम्मान दिया, उन्होंने धोखा किया
Share Now

मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। लेकिन मेरे पति के हत्यारों को तो सरकार ने बरी कर दिया। मुझे न्याय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मिला, सरकार से नहीं। मैं चाहती हूं कि मुख्यमंत्री जी मेरे सिंदूर के हत्यारों को भी मिट्टी में मिलाएं। ये कहना है प्रयागराज के प्रतापपुर की सपा विधायक विजमा यादव का। उनके पति जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित की 1996 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह प्रयागराज के झूंसी विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे हैं। विजमा यादव ने दैनिक भास्कर से बात कर पूजा पाल को सपा से निकाले जाने समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। आइए विस्तार से आपको पूरी बातचीत पढ़वाते हैं। सवाल: उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर आप क्या सोचती हैं?
जवाब: मुख्यमंत्री कहते हैं कि माफिया खत्म हो जाएंगे। लेकिन माफिया कहां खत्म हुए। माफिया तो खुद पाले गए। आज भी गुंडागर्दी यूपी में साफ दिखाई देती है। सवाल: पूजा पाल का कहना है कि उन्हें महिला होने के नाते न्याय नहीं मिला। क्या आप ऐसा मानती हैं?
जवाब: दर्द तो हर महिला का एक जैसा होता है। लेकिन फर्क ये है कि उन्होंने पार्टी से धोखा किया। जबकि मेरा दर्द व्यक्तिगत है, मेरे पति की हत्या के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला। सवाल: आप किस तरह का न्याय चाहती हैं?
जवाब: मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। लेकिन मेरे पति के हत्यारों को तो सरकार ने बरी कर दिया। मुझे न्याय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मिला, सरकार से नहीं। मैं चाहती हूं कि मुख्यमंत्री जी मेरे सिंदूर के हत्यारों को भी मिट्टी में मिलाएं। सवाल: आप किन लोगों को माफिया मानती हैं?
सवाल: उदयभान करवरिया, कपिल करवरिया, सूरवार करवरिया और उनका रिश्तेदार। इन्होंने मेरे पति की हत्या की थी वे आज भी बाहर घूम रहे हैं। मैं इन्हे माफिया मानती हूं। सवाल: क्या आपने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी?
जवाब: विधानसभा में मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा कि अगर एके-47 चलाने वाले बरी हो सकते हैं तो गरीब किसानों और दलितों को भी छोड़ देना चाहिए। लेकिन मेरी गुहार आज तक अनसुनी है। सवाल: मौजूदा सियासत को कैसे देखती हैं?
जवाब: मुख्यमंत्री जी सबको न्याय दिलाएं। केवल दिखावे के लिए ‘माफिया मिट्टी में मिल जाएंगे’ कहने से कुछ नहीं होगा। जब तक मेरे पति के हत्यारों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक मैं न्याय के लिए सवाल पूछती रहूंगी। जानिए कब और कैसे हुई थी जवाहर यादव की हत्या उत्तर प्रदेश में 1996 में प्रयागराज के झूंसी विधानसभा सीट से सपा विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित की हत्या हुई थी। हत्या में AK-47 जैसे घातक हथियार का भी इस्तेमाल किया गया। पति की हत्या के बाद सपा ने जवाहर की पत्नी विजमा यादव को टिकट दिया। विजमा यादव वर्तमान में चौथी बार विधायक हैं। पूजा पाल ने कहा था- सीएम योगी ने उनके पति के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने का काम किया विधायकों के हत्याकांड की चर्चा सुर्खियों में तब आई, जब समाजवादी पार्टी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने सदन में कहा कि उनके पति विधायक राजू पाल के हत्यारों को मिट्टी में मिलाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके साथ न्याय किया है। ………….. ये खबर भी पढ़िए- विधायक पूजा पाल की दूसरी शादी का सच:पूर्व MLA बृजेश वर्मा से की कोर्ट मैरिज, बोलीं- भाई की साजिश थी 2017 में मैं विधानसभा का चुनाव हारी, तो अतीक और मेरे मायके के रिश्तेदार इस चक्कर में लग गए गए कि मैं एकदम पीछे चली जाऊं। मेरा राजनीतिक करियर खत्म हो जाए। इन लोगों ने कहा कि आप शादी कर लीजिए, हम आपके साथ हैं। शादी हो गई और मुझे इसके कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता चला। ये बातें 17 अगस्त को विधायक पूजा पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखीं। पढ़िए पूरी खबर


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *